अपराधबिहार

Bihar News मे हुआ रेल हादसा, चार की दर्दनाक मौत, सतर से अधिक घायल, मुख्यमंत्री एवं प्रधान मंत्री ने प्रकट किया दुख, मुआवजा का हुआ घोषणा, राहत बचाव कार्य जारी, रेलवे परिचालन ठप.घटना की उच्चस्तरीय जांच आरम्भ.

रिपोर्टर दीपक कुमार मुजफ्फरपुर बिहार

मुजफ्फरपुर:- बिहार मे हुए रेल हादसा से पूरा देश सहम गया है, बिहार समेत देश के महत्वपूर्ण स्टेशन पर हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया गया है,रेलवे के कई बड़े बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए है, बिहार सरकार के तमाम राहत बचाव मे कार्य करने वाले अधिकारी स्वयं घटना के बाद से राहत बचाव मे लगे हुए है,पुलिस मुख्यालय घटना के बाद से तमाम बिंदु पर नजर जमाये हुए है. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी घटना और दुख प्रकट किए है, केंद्र सरकार दस लाख एवं राज्य सरकार चार लाख मुआवजा की घोसणा की है, जानकारी के अनुसार बीती रात नौ एवं दस बजे के बिच बक्सर स्टेशन के बाद रघुनाथ पुर स्टेसन के पास तेज आवाज के साथ 12506 नाॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस आंनद बिहार कामख्या एक्सप्रेस आंनद बिहार से कामख्या जाने के दौरान पटरी से उतर गई, घटना नौ बज कर पैतिस मिनट की बताई गईं है,गाड़ी के ऐसी बोगी मे सवार चार यात्री की मौत हो गया सतर से अधिक घायल हो गए, इस पर गहराई से पुलिस जांच कर रही है, की आखिर घटना क्यों एवं कैसे हुआ ? घटना के बाद वहा बक्सर एस पी एवं डीएम पहुंच कर तमाम बचाव के प्रबंध कराये. बिहार आपदा बिभाग इसमें काफ़ी सक्रिय है.सिंगलन, स्टेशन, पटरी, के अलावे अन्य कई बिंदु पर गहराई से जांच जारी है, उक्त गाड़ी के चालक, उप चालक, गार्ड, समेत अन्य आस पास के स्टेशन पर अधिकारी एवं गेट समेत लाइन मैन से जानकारी जुटाने मे अधिकारी लगे है, वही छतिग्रस्त रेलवे लाइन को दुरुस्त करके परिचालन आरम्भ करने मे अधिकारी लगे है, कई गाड़ी को रद्द किए गए है, कई कई रूट बदला गया है. रेलवे ने इस घटना मे उच्च स्तर की जांच दल गठित कर दिया है, वही रेल पुलिस एवं आर पी एफ भी जांच मे लगी हुई है.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button