अपराधमध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News 09 साल पुराने मामले के फरार स्थाई वारंटियो को थाना शाहगढ़ पुलिस ने पृथक पृथक स्थान महोबा एवं पनवाड़ीे उ‌‌.प्र. से किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश

✍️ ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगढ़ राजकुमार लिटोरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 13.10.23 को मुखबिर की सूचना पर न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 292/2014 थाने के अपराध क्रमांक 23/14 धारा 376 (घ) आईपीसी में 09 साल से फरार आरोपी उम्र 54 साल निवासी आलमपुरा महोबा एवं आरोपी उम्र 49 साल बाबूतला पनवाड़ीे(उ. प्र.) को पृथक पृथक स्थान पनवाड़ी एवं महोबा से स्थानीय पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया।
जिसे आज दि. 13.10.2023 को
माननीय न्यायालय छतरपुर जिला छतरपुर पेश किया जाता है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजकुमार लिटोरिया प्र.आर. जुगलकिशोर, प्र.आर. रज़्जन पांडेय, आर.धीरेन्द अहिरबार,आर.लोकेंद्र सिंह, आर.उपेंद्र, आर. वीरेंद्र एवं जिला महोबा पुलिस की अहम भूमिका रही।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button