अपराधमध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान करने की अपील की

रिपोर्टर कंचन साहू उमरिया मध्य प्रदेश

उमरिया । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य एवं अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाकर विधानसभा निर्वाचन में जिले के मतदाताओ से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। सेल्फी प्वाइंट मास्टर ट्रेनर संजय पाण्डेय के मार्गदर्शन में अंकिता प्रजापति व्दारा तैयार किया गया है ।
सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से एक वोट, आपका हक, आपकी आवाज, आपका कर्तव्य, मेरा वोट मेरा अधिकार, वोट डालने जाना है – अपना फर्ज निभाना है, मेरा वोट मेरी ताकत,सारे काम छोड दो- सबसे पहले वोट दो, मोर वोट- मोर आवाज, आहुति मोरे वोट के-उन्नति हो ही प्रदेश के, चाहे नर हो या नारी- मतदान है सबकी जिम्मेदारी, मेरा वोट- मेरा हक, मतदान मेरी जिम्मेदारी का संदेश दिया गया ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button