पंजाबब्रेकिंग न्यूज़

Punjab News खालसा कॉलेज फार्म वूमेन अमृतसर में अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन जी की तरफ से जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. दो रोशनी आजाद जी ने सुबोधन करते हुए बताया की हर क्षेत्र से कवि तरकीबन 15000 के करीब हिस्सा लेंगे.

रिपोर्टर शिव कुमार अमृतसर पंजाब

अमृतसर:- खालसा कॉलेज फार्म वूमेन अमृतसर में अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन जी की तरफ से जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. दो रोशनी आजाद जी ने सुबोधन करते हुए बताया की हर क्षेत्र से कवि तरकीबन 15000 के करीब हिस्सा लेंगे. जिसमें 2 लाख का अवार्ड कवित्रियों को दिया जाएगा यह तीसरी कॉन्फ्रेंस की कन्वीनर निमृति सम और डिप्टी कन्वीनर सैलानी दत्त जी होंगे इसके अलावा पंकज महाजन प्रबंधक प्रिंसिपल जसप्रीत शीना, डॉ सतेंद्र पन्नू, रमनप्रीत कौर, श्री राजेश बबली, डॉ सत्येंद्रजीत कौर बटर, और अन्य प्रबंधक अखिल भारतीय कतयित्री सम्मेलन जिस्म अलग-अलग राष्ट्रीय भाषण के राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा. कविता के अलावा राष्ट्रीय एकता विश्व स्तरीय को भी दर्शाएगी. कवि सम्मेलन में जो कवि भाग लेंगे उनका 2 लाख तक के इनाम दिए जाएंगे और पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जाएगा. यह कवि सम्मेलन खालसा कॉलेज फॉर्म वूमेन को चुना गया है यहां पर कभी सम्मेलन होंगे इस मौके पर अखल भारतीय कवयित्री सम्मेलन के नए ऑर्डर बने मेंबरों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे यह कवि सम्मेलन 4,5,6, दिसंबर 2023 को आरंभ करवाया जाएगा.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button