Madhya Pradesh News आंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन चांदी के सिक्कों का लकी ड्रा के साथ हुआ जावरा में संपन्न।

रिपोर्टर डॉ रघुवीर सिंह राजपूत उज्जैन मध्य प्रदेश
आंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन रतलाम जिले की इकाई जावरा में किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित और मालीयार्पण कर शुरू किया गया।
सभी अतिथियों का विशेष माला और शाल देकर स्वागत किया गया ।प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के विषय में विशेष चर्चा करते हुए कहा कि संगठन की समस्या और समाधान के साथ हमें संगठन के विस्तार पर विशेष ध्यान देना होगा ।और इसके साथ ही कहा कि संगठन के लिए में हर समय हर प्रकार से सहयोग के लिए तैयार रहूंगा।
यह सम्मेलन आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जी टोंक के कुशल नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के के सिंह ,भरत दास बैरागी, सुशील कोचट्टा,डॉक्टर प्रकाश उपाध्याय ,संभाग की टीम में संभागीय अध्यक्ष अभय कुमार सुराणा , उपाध्यक्ष रमेश जी पाठक , उपाध्यक्ष रमेश जी गोड, इसरार कुरैशी।
रतलाम जिला अध्यक्ष संजय जी चौधरी, सहित संभाग के सभी अंचलों से पत्रकार उपस्थित रहे।


Subscribe to my channel