Uttar Pradesh News योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति की धज्जियाँ उड़ाकर राशन वितरण में घटतौली कर रहे कोटेदार से कार्डधारकों की धक्का-मुक्की से हुआ हंगामा ! दो दिन पूर्व मामले की जांच करने पहुंचे थे अफसर लेकिन कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति हुआ!

रिपोर्ट सुभाष गौतम
भ्रस्टाचार:- योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति की धज्जियाँ उड़ाकर राशन वितरण में घटतौली कर रहे कोटेदार से कार्डधारकों की धक्का-मुक्की से हुआ हंगामा ! दो दिन पूर्व मामले की जांच करने पहुंचे थे अफसर लेकिन कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति हुआ! विकासखण्ड पुरनपुर की शारदा पार की ग्राम पंचायत कबीरगंज राशन दुकान पर सैकड़ों कार्डधारकों का हंगामा उस समय हुआ जब राशन लेने पहुँचे कार्डधारकों को राशन वितरण में कोटेदार कंधइ लाल घटतौली करने लगा! सरकारी राशन दुकान पर पहुँचे सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध कर दुकान पर वजन किए हुए राशन के बैग को पड़ोस के चक्की पर वजन कराने पर 1 किलोग्राम का घटतौली पकड़ा गया! कोटेदार की घटतौली की शिकायत पर एक दिन पूर्व नायब तहसीलदार पूरनपुर ने कोटे दुकान पर पहुँचकर कार्डधारकों के बयान दर्ज कर कोटेदार को घटतौली ना करने की हिदायत दिए थे I लेकिन शासन व अधिकारियों के मंसूबे पर पानी फेरकर कोटेदार द्वारा घटतौली को अंजाम दिया गया है I कबीरगंज टीब्भा की *महिलाओं ने आरोप लगाया कि बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा निशान लगाने के *दो महीनों बाद भी कोटेदार ने राशन नहीं दिया!*राशन ना मिलने से महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा ! कार्डधारकों ने अधिकारियों पर सांठगांठ कर शिकायत को निपटारा करने का आरोप लगाए है ! कोटेदार कंधइ लाल ने बताया की ऊपर से ही राशन बोरे में कम आता है तो प्रति कार्ड धारक से 1 किलो वजन कम कर सभी कार्डधारकों का भरपाई किया जा रहा है!



Subscribe to my channel