छत्तीसगढ़शिक्षा

Chhattisgarh News शिक्षक ने स्कूल मरम्मत कार्य में किया भारी घोटाला, सरपंच सहित ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध

 रिपोर्टर सुरेश विश्वकर्मा सूरजपुर छत्तीसगढ़

सूरजपुर:-जन शिक्षक ने स्कूल मरम्मत कार्य में किया भारी घोटाला, सरपंच सहित ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध। सूरजपुर जिले के अंतर्गत आने वाले विकासखंड ओड़गी वनांचल क्षेत्र मोहरसोप संकुल केंद्र के प्राथमिक साला जेल्हा और प्राथमिक शाला कैलाश नगर में जन शिक्षक ललई राम यादव के द्वारा स्कूल मरम्मत कार्य करवाया गया है। प्रधान पाठक और जन शिक्षक का सम्मिलित खाता खुला हुआ है। जन शिक्षक के द्वारा प्राथमिक शाला जेल्हा के छत का रिपेयरिंग घटिया होने के कारण वर्षा के दिनों में पानी टपकने से बच्चों को कक्षा कक्ष में बैठने में भारी परेशानियों होती है। बालू, गिट्टी, सीमेंट के अनियमितता के कारण जन शिक्षक द्वारा रातों-रात ढलाई करवाया गया है ताकि राशि को बचाया जा सके। जिस पर सरपंच सचिव व ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। वहीं दूसरी ओर प्राथमिक शाला कैलाश नगर में इन्हीं जन शिक्षक द्वारा मरम्मत कार्य करवाया गया है

जिसमें सीमेंटेड सीट और लकड़ी का बल्ली लगा करके रिपेयरिंग किया गया। फर्श को उबर खाबर ही छोड़ दिया गया,और गुणवत्ता विहीन बनाया गया है उसका छावनी सही ढंग से नहीं किया गया जिससे पानी भी गिरता है जिस पर लेकर ग्रामीण और अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुणे रिपेयरिंग कार्य करवाने और पीने का सीट लगाने के लिए मांग कर रहा है। वहीं सरपंच और बच्चों के अभिभावकों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है और इन स्कूलों की मरम्मत के अनियमितता के कारण फिर से तत्काल रिपेयरिंग करवाने की मांग की जा रही है। वहीं सरपंच ने बताया कि इसकी जानकारी ओड़गी वीडियो साहब को दी गई है। इस मुद्दे को लेकर जब जन शिक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम सभी काम सही ढंग से ही करवाए हैं। अभी तक रिपेयरिंग की राशि नहीं आई है और अपने जेब से ही लगाकर हम रिपेयरिंग करवाए हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button