
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या महाविद्यालय भोपाल, पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी एवं एसएन कॉलेज खंडवा में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्राचार्यों द्वारा महाविद्यालयों के स्टाफ एवं विद्यार्थियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या महाविद्यालय भोपाल में प्रचार डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन हुआ है। शासकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर के प्रभारी प्राचार्य डॉ: विनीत कुमार सिन्हा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जिस अखंड और एकीकृत भारत में रह रहे हैं, इसकी रूपरेखा देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने तैयार की थी। अंग्रेजों ने देश को आजाद तो किया लेकिन 561 रियासतों को भारत और पाकिस्तान में से किसी एक को चुनने की आजादी देकर देश के टुकड़े -टुकड़े करने का षड़यंत्र भी रच दिया, लेकिन सरदार पटेल ने अपने दृण व्यक्तित्व एवं दूरदर्शिता से केवल बातचीत के माध्यम से अधिक्तर रियासतों को भारत में शामिल कर लिया। उन्होंने कहा कि हैदराबाद रियासत के शासक पाकिस्तान में मिलना चाहते थे, लेकिन सरदार पटेल ने कूटनीति एवं सेना के सहयोग से उनके इस प्रयास को विफल कर दिया। जूनागढ की 80 प्रतिशत जनता हिंदू थी जो नबाव का विरोध कर रही थी। अंत में जनमत संग्रह के माध्यम से जूनागढ को भारत में मिला लिया गया। महाविद्यालय के इतिहास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्ष कला संकाय की डीन डॉ. अर्चना गौर ने भी सरदार पटेल के व्यक्ति एवं प्रकाश डाला।




Subscribe to my channel