अपराधमध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश

टीकमगढ़;- पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा पुलिस उक्त अपराध समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव- 2023 की  आदर्श आचार संहिता लगने पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए निर्देशों जैसे शस्त्र निलंबन, कोलाहल नियंत्रण,धारा-144 के तहत जारी किए गए निर्देशों का अपने-अपने थाना क्षेत्र में कड़ाई से पालन करवाने, जुआ, सट्टा, अवैध शराब, संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई करने एवं निम्नलिखित बिंदुओं पर समीक्षा कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया:-आगामी विधानसभा चुनाव- 2023 को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित करें,सीमावर्ती थानों के साथ बॉर्डर मीटिंग आयोजित करें एवं स्थाई वारंटियों /ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी संबंधी निर्देश दिए। थानाबार लंबित अपराधों / गंभीर अपराधों की समीक्षा कर जिन थाना प्रभारियों को लंबित अपराधों के अधिक से अधिक निकाल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।थानाबार लंबित चालान की समीक्षा कर अधिक से अधिक चालान निराकृत करने हेतु निर्देश दिए गए।थानाबार लंबित मर्ग की समीक्षा कर प्रत्येक15 दिवस में लंबित मर्ग की समीक्षा हेतु निर्देश दिए गए ।

थानाबार गुम बालक/ बालिकाओं  की दस्त्याबी एवं लंबित गुम इंसान की समीक्षा कर अधिक से अधिक गुम बालक/ बालिकाओं एवं गुम इंसान की दस्त्याबी हेतु निर्देश दिए गए।थानाबार शिकायतों की समीक्षा कर वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों एवं अन्य शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करने हेतु निर्देश दिए गए। अनुसूचित जाति/ जनजाति के लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित राहत प्रकरणों की समीक्षा कर इनका अधिक से अधिक निराकरण हेतु करने हेतु निर्देश दिए गए। थानाबार लंबित खात्मा/ खारजी की समीक्षा कर अधिक से अधिक लंबित खात्मा/खारजी के निराकरण करने हेतु निर्देश दिए गए। थानाबार लघु अधिनियम पर कार्यवाही की समीक्षा कर अधिक से अधिक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।  थानाबार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा कर अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।  थानाबार सीसीटीएनएस की स्थिति की समीक्षा कर अधिक से अधिक एंट्री की जाकर सीसीटीएनएस रैंकिंग मैं सुधार किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।  थानाबार स्थाई वारंटों की समीक्षा कर अधिक से अधिक लंबित स्थाई वारंटो की तामिली हेतु निर्देश दिए गए।उक्त अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे, एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम, रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय सहित जिले के थानों के समस्त थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button