Madhya Pradesh News पलेरा थाना पुलिस ने अवैध गांजा किया जब्त, आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश
पलेरा।। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब, अवैध शस्त्र, अवैध मादक पदार्थ, स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटीयों की धरपकड एवं कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में आज दिनांक 8/10/23 को दौरान भ्रमण थाना प्रभारी पलेरा निरी0 नरेन्द्र सिंह परिहार द्वारा जरिये मुखविर सूचना की तस्दीक पर ग्राम बखतपुरा में आरोपी बलवान उर्फ बलराम लोधी पिता छिमाधर लोधी उम्र 42 साल निवासी बखतपुरा का अपने घर के पीछे बने बाड़े मे दो गांजा के पेड़ जिसमे एक सूखा पेड एवं एक हरा पेड़ जिसकी मात्रा बजनी 4.110 कि.ग्रा. कीमती 15000/- रुपये का अवैध रुप से लगाये पाये जाने से मौके से जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया थाना पलेरा में अप.क्र.376/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही मे निरी0 नरेन्द्र सिंह परिहार थाना प्रभारी पलेरा, उनि. जयेन्द्र गोयल,प्र.आर.ग्यासी लाल यादव, प्र. आर. फूलचन्द्र बौद्द्, प्र. आर. सुरेन्द्र राय, आर. संजय राजपूत, आर.संतोष चक्रवर्ती,आरक्षक नरेन्द्र पटेल आरक्षक अरविन्द्र यादव थाना पलेरा की सराहनीय भूमिका रही।।


Subscribe to my channel