Haryana News कांग्रेस ने जाति आधारित गणना का समर्थन किया है. कांग्रेस कार्यसमिति की दिल्ली में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि चार घंटे तक चली कार्यसमिति की बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकारों ने अपने यहां जातीय जनगणना कराने का फैसला किया है. राहुल गांधी ने इसे प्रगतिशील और साहसिक फैसला बताया. हिमाचल में भी होगी जाति आधारित गणना देश में छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश में भी जाति आधारित गणना होगी. हालांकि इसका क्या फार्मूला होगा, यह आने वाले वक्त में पता चलेगा. दो अक्टूबर को बिहार राज्य सरकार की ओर से जाति आधारित गणना के आंकड़ों को जारी करने के बाद देश भर में इसे लेकर चर्चा तेज हुई है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्री भी इस फैसले का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. अन्य राज्यों के मुकाबले हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़कर जातिगत राजनीति का असर काफी हद तक कम है, लेकिन अब जाति आधारित गणना होने से इसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में नजर आएगा. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के सामने भी जाति आधारित गणना पूरा करवाना एक बड़ी चुनौती रहने वाला है.