
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नारनौल:-हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेसी नेता दिनेश शर्मा उर्फ पालाराम ने किया गांव ढाणी बाठोठा का दौरा
कांग्रेसी नेता दिनेश शर्मा उर्फ पालाराम ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की अंतर्गत नारनौल विधानसभा क्षेत्र के गांव ढ़ाणी बाठोठा का भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने ग्राम वासियों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में कांग्रेस की जबरदस्त लहर है। आने वाले चुनावों में कांग्रेस की रिकॉर्ड बहुमत से हरियाणा में सरकार बनेगी। सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार, 300 यूनिट तक बिजली फ्री, प्रॉपर्टी आईडी एवं परिवार पहचान पत्र को अनिवार्यता समाप्त की जाएगी।