उत्तरप्रदेशमनोरंजन
Uttar Pradesh News हसवां चौकी के चंद कदमों दूर किया जा रहा है तैयारी शौर्य जागरण यात्रा की

रिपोर्ट विपिन सिंह फतेहपुर उत्तर प्रदेश
फतेहपुर:- ज़िला म झांसी से काशी तक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के युवा ने हसवा कस्बे में बड़े धूम धाम से मनाया विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा और 30अगस्त को झांसी से कानपुर और फिर फतेहपुर को भ्रमण करते हुए बिलंदा को किया भ्रमण फिर हसवा आए और हसवा ग्राम में झांसी से आए हुऐ लोगों को प्रखंड अध्यक्ष अजय राज सिंह, उपाध्यक्ष विनोद केसरवानी, प्रखंड मंत्री कौशलेश प्रसाद पांडे, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड सहसंयोजक विपिन सिंह सेंगर ग्राम अध्यक्ष राजेंद्र देवांशी उमेश कुमार पांडे न्याय पंचायत रमवा पंथुआ संयोजक बजरंग दल,आदि लोगो ने किया स्वागत फूल माला पहनाकर वही इस शोभा यात्रा में हसवा ग्राम से सैकड़ो लोग उपस्थित और इस मौके पर हसवा चौकी इंचार्ज विकास सिंह भारी बल में पुलिस मौजूद रहे !