अपराधउत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News ग्वालटोली में शस्त्र धारक ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर से गोली मारकर आत्म हत्या कर दी

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर उत्तर प्रदेश
कानपुर संबाद दाता कानपुर नगर आज दिनांक 7/10/2023 को परवेज मुनीर पुत्र सैयद अहमद ने अपनी लाइसेंसी बंदूक 12 बोर से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली है म्रतक परवेज मुनीर करीब 69 वर्ष निवासी 13/397 मिलन गेस्ट हाउस सिविल लाइन थाना ग्वालटोली कानपुर नगर ने आज प्रातः अपनी शस्त्र लाइसेंसी बंदूक 12 बोर से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है डीसीपी सेट्रल व एसीपी र्कनलगज व थानाध्यक्ष ग्वालटोली मैं फोर्स के मौके पर मौजूद है पुलिस द्रारा विधिक कार्रवाई की जा रही है किसी भी प्रकार कि कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है



Subscribe to my channel