उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Uttar Pradesh News मंदिर के पास रथ तथा यात्रा के साथ चल रहे लोगों का स्वागत किया यात्रा में हजारों की सख्या में लोग सामिल हुये

रिपोर्टर मनोज कुमार महोबा उत्तर प्रदेश

चरखारी बिश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के संगठन द्वारा 30 सितम्बर से प्रारंभ शौर्य जागरण यात्रा का दोनों संगठन के जिला तथा तहसील स्थर के पदाधिकारियों ने रायनपुर गुमान बिहारी मंदिर के पास रथ तथा यात्रा के साथ चल रहे लोगों का स्वागत किया यात्रा में हजारों की सख्या में लोग सामिल हुये शौर्य यात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण ,जानकी के स्वरूप भी रहे नगर के लोगों ने यात्रा का फूलों की वर्षा करके स्वागत किया तथा शौर्य यात्रा में डी. जे. , घोड़े, बैण्ड बाजे के साथ रायनपुर, मण्डी तिगेला, सदर बाजार, बस स्टैंड, होते हुए पं.दीनदयाल उपाध्याय, उधान में समाप्त हुआ, यह यात्रा 10 अक्टूबर को काशी में समाप्त होगी, इस मोके पर योगेश मिश्रा, नीरज गुप्ता, रजनीश, मूलचन्द अनुरागी, बिश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सहित महिला संगठन मौजूद रहा!

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button