ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News महल अनुसूचित जाति विकास मंच के तत्त्वाधान में मौहल्ला महल के सामुदायिक भवन में नवनीत सिंह उर्फ नवी सिंह को मिस्टर इंडिया का ख़िताब जीतने पर किया गया सम्मानित

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

नारनौल:- शुक्रवार को देर सायं मौहल्ला महल मिश्रवाड़ा के सामुदायिक भवन में महल अनुसूचित जाति विकास मंच के तत्त्वाधान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस सम्मान समारोह में मौहल्ले के ही प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर नवनीत सिंह उर्फ नवी सिंह को 2 अक्टुबर को दिल्ली में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में मिस्टर इंडिया का ख़िताब जीतने पर सम्मानित किया गया । मौहल्ला महल समाज के लोगों ने इस अवसर पर नवी सिंह,उनके पिता,चाचा व परिवार के सदस्यों को फूलमाला पहना कर स्वागत किया और बाबा साहेब की फ़ोटो देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर उपस्थितजनों ने एक दूसरें को लड्डू खिलाकर खुशियां ज़ाहिर की । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के प्रधान कैलाश चंद ने की । कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य महासचिव जयसिंह नारनौलिया ने किया । इस अवसर पर वक्ताओं के रूप में समाज के बुजुर्गों,युवाओं एवं बच्चों सभी ने नवोदित मिस्टर इंडिया नवी सिंह को बधाइयां दी । मंच के प्रधान कैलाश चंद ने कहा कि नवी सिंह निश्चित रूप से इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मैडल जीत कर पूरे विश्व मे भारत का नाम रोशन करेंगें । अन्य वक्ताओं राधेश्याम नरवारा,मनोहर लाल,प्रताप सिंह,संजय अमन,सुरेंद्र नारनौलिया आदि सभी ने नवी सिंह को बधाई दी एवं युवा बच्चों को इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात कही । जयसिंह नारनौलिया का समाज के अन्य बच्चों को भी तैयार कर के सही दिशा देने का निवेदन स्वीकारते हुए मिस्टर इंडिया नवी सिंह ने वादा करते हुए कहा कि वे हमेशा सबका सहयोग करेंगें और फिटनेस से जुड़े हुए हेल्थ के सभी तौर-तरीक़े, एक्सरसाइज एवं डाइट प्लान आदि निःशुल्क शेयर करेंगें । इस कार्यक्रम के मुख्य केंद्र बिंदु नवी सिंह ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि हमे अपनी हेल्थ का विशेष ध्यान रखना चाहिए , बुरी संगत व नशीले पदार्थों से दूर रहकर अपने आप को शारीरिक,मानसिक,आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सुदृढ़ बनाना चाहिए । इस सम्मान समारोह में रमेश चंद,गिरधारी लाल,सुरेश कुमार,मुकेश कुमार,दीपक,रवि कुमार,पवन कुमार,गुरुदत्त,रमेश कुमार,जनेश कुमार,नरेंद्र कुमार,संदीप कुमार,कर्मवीर,सुनील कुमार,लोकेंद्र कुमार,कुलदीप,जितेंद्र,यादराम,बुधराम,राहुल,ज्ञानचंद,सुरेंद्र दहिया,भानुप्रिया, रोहित,सोहित, प्रतीक,पवन ग्रोवर आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहें ।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button