छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News खेल से निखरता है खिलाड़ी का व्यक्तित्व- खेल साय सिंह

ग्राम मंहगई में स्व. विसुन देवी जायसवाल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट का प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

रिपोर्टर आमोद तिवारी अंबिकापुर छत्तीसगढ़

महंगई श्री राम 11 टीम को विजेता का खीताब

सोनतराई टीम बनी उप विजेता

महंगई/प्रेम नगर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत महंगई में स्वर्गीय विशुन देवी जायसवाल जी के स्मृति में संभाग स्तरीय क्रिकेट मैच फाइनल मुकाबला व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम विधायक प्रेम नगर खेल साय सिंह के मुख्य अतिथि में आयोजन किया गया । कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण से भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल सहाय सिंह ने कहा कि खेल का जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है व्यक्ति को खेल में हमेशा भाग लेते रहना चाहिए इससे शरीर स्वस्थ रहता है और व्यक्तित्व में निखार आता है व्यक्तित्व का विकास होता है,

विशिष्ट अतिथि कृषि मंडी बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने अंदर के प्रतिभा को हमेशा प्रदर्शित करते रहना चाहिए और उसका सबसे अच्छा माध्यम है खेल कोई भी खेल हो उससे फुर्ती बने रहता है।आयोजित क्रिकेट कप प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मैच महंगई श्री राम 11 टीम व सोनतराई के बीच खेला जिसमे महंगई के श्री राम 11 टीम ने सोनतराई टीम को हराकर विजेता का खिताब हासिल कर लिया। आयोजित क्रिकेट का प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग सोनतराई टीम ने किया जिसमें 12 ओवर में कुल 140 रन हासिल किया सोनतराई टीम के एक ही बल्लेबाज काजू ने 121 रन 16 छक्के लगाकर महंगई ग्राउंड में एक नया रिकॉर्ड बनाया जिससे मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button