Maharashtra News घुग्घुस नगर परिषद के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना का विरोध.

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र
चंद्रपूर जिले के घुग्घुस नगर परिषद द्वारा निर्मित सार्वजनिक शौचालय में दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले सफाई कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार,मारपीट व सार्वजनिक शौचालय में तोड़फोड़ की घटना के विरोध में शुक्रवार दिनांक 6 अक्टूबर सुबह 12:00 बजे के दरमियान घुग्घुस नगर परिषद कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार दिनांक 5 अक्टूबर शाम 7:00 बजे के दरमियान दीक्षित तलाव के पास बने सार्वजनिक शौचालय में काम कर रहे सफाई कर्मचारी संतोष भगत वय 60 वर्ष घुग्घुस रहवासी को आरोपी विजय कवडू कामतवार वय 46 वर्ष घुग्घुस रहवासी ने नशे की हालत में शौचालय में गाली गलौज ,धक्का मुक्की कर शौचालय में लगे नल की तोड़फोड़ की । घटना की जानकारी पीड़ित ने नगर परिषद के अधिकारियों को दी।घटना की जानकारी मिलते ही घुग्घुस नगर परिषद के मुख्य अधिकारी डॉ. जितेंद्र गादेवार व नगर परिषद के कर्मचारियों ने घटना की शिकायत रात 10:00 बजेके दरमियान घुग्घुस पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई।
घुग्घुस पुलिस द्वारा कलम 353, 332 ,294 ,506 अन्वये के तहत मामला दर्ज कर आरोपि को अटक किया। आगे की जांच घुग्घुस पुलिस कर रही है।