ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा
Haryana News सुमित सुसाइड मामले में जलाया पुतला।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
हिसार सुमित सुसाइड मामले में परिजनों व अन्य लोगों ने आईं जी कार्यालय के सामने सरकार का पुतला जलाया। प्रदर्शन कारियों का आरोप था कि सुमित की मौत को सात दिन हो चुके हैं लेकिन आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन व कुछ अन्य लोग एडीजीपी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे।कैमरी रोड़ स्थित अमरदीप कालोनी में रह रहे प्रेम विवाह करने वाले राजथल गांव निवासी सुमित की आत्महत्या के मामले में परिजनों का धरना जारी रहा।शव नागरिक अस्पताल में शवगरह में रखा है। लेकिन परिजन शव उठाने से मना कर रहे हैं। परिजन सुमित की पत्नी व उसके भाई बहन की गिरफ्तारी पर अडे हुए हैं। आज परिजनों ने आईजी कार्यालय के सामने सरकार का पुतला जला कर रोष जताया।

Subscribe to my channel