Uttarakhand News युवा मुख्यमंत्री व एस एस पी अजय सिंह के पछुआ दूंन के क्षेत्रीय अधिकारी उत्तराखंड के खनन माफिया सरकार के शासन देश संख्या 562 की धज्जियां उड़ाकर उत्तराखंड सरकार को ललकार रहे है

रिपोर्टर जोगिंदर सिंह देहरादून उत्तराखण्ड
मामला है तहसील विकासनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत भीमावाला मैं निर्माणधीन नावघाट यमुना नदी के पूल में निर्माण निर्माणदाई संस्था द्वारा पुल के रैंप में जो मिट्टी भरान कराया जा रहा है उक्त मिट्टी को उत्तराखंड के शासनादेश 562 का उल्लंघन कर हिमाचल प्रदेश से अवैध रूप से धोया जा रहा है उक्त शासनादेश में साफ उल्लेखित है की उत्तराखंड प्रदेश में बाहरी किसी भी प्रदेश से कच्ची खनन सामग्री जिसमें मिट्टी रेत धूली बजरी बोल्डर इत्यादि नहीं लाया जा सकता परंतु निर्माणदाई संस्था के दबंग ठेकेदार लगातार मानसून सत्र में यमुना नदी के तेज बहाव की परवाह न कर लगातार हिमाचल प्रदेश से अवैध रूप से मिट्टी ढूलान कर रहे हैं जिसकी आड़ में रोजाना सैकड़ो ट्रक डंपर हिमाचल प्रदेश से प्रतिबंधित धूली बजरी ढोकर सरकार को लाखों रुपए का चुना लग रहे हैं जब मीडिया टीम को उक्त चल रहे अवैध कार्य के बारे में जानकारी मिली तो मौके पर कर्मचारियों ने उपअधिकारी विकास नगर की मोहर लगा एक प्रार्थना पत्र दिखाया और बताया कि उक्त लेटर को एसडीएम के किसी अर्दली द्वारा उन्हें सोपा गया है जिसकी आड़ में उक्त अवैध कार्य चल रहा है सूत्रों की माने तो उक्त दबंग ठेकेदार की सेटिंग उच्च अधिकारियों से है जिसके चलते सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए का चुना उक्त ठेकेदार अपने दबंगई के चलते लगा रहा है और हिमाचल प्रदेश के स्टोन क्रेशर से प्रतिबंधित खनन सामग्री भी उक्त अवैध कार्य की आड़ में ढू्लवा रहा है अब देखना यह है कि जिले के नवनियुक्त कप्तान एवं जिलाधिकारी महोदया की कथनी एवं करनी में कोई सच्चाई दिखेगी या फिर माफिया मस्त प्रशासन पस्त जनता त्रस्त की कहावत स्थानीय प्रशासन करवा कर मानेगा !


Subscribe to my channel