उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Uttar Pradesh News जिला ताइक्वांडो खेल एसोसिएशन द्वारा आयोजित डीएवी एनयूपीपीएल के छात्रों का ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर उत्तर प्रदेश

डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल घाटमपुर के छात्रों में आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका गौर के निर्देशन में पीई अध्यापक श्री अभिषेक द्विवेदी द्वारा विद्यालय की तरफ से अंतर्विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गये छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । स्वर्ण पदकों में श्रेष्ठा (कक्षा दो से), आख्या शुक्ला, आएशा (कक्षा तीन से) , लक्ष्य तिवारी , सेजल सिंह (कक्षा चार से ) , आराध्या गुप्ता , आराध्या ,भाव्या, प्रणति (कक्षा छह से ), सेजल (कक्षा सात से ) , रजत पदकों में नव्या , अयान पात्रा (कक्षा दो से) ,मन्नत, शानवी , अभिलिप्सा (कक्षा तीन से) , जस्मिता , संस्कृति ,गर्वित , देवांश (कक्षा चार से ) , सिद्धार्थ (कक्षा आठ से ) , कांस्य पदकों में अंशुमान सिंह (कक्षा तीन से), प्राची (कक्षा चार से ) , अक्षय (कक्षा पांच से) , ईशान तिवारी( कक्षा छह से ) , अथर्व (कक्षा सात से) ने अपना जलवा बिखेरा। प्रधानाचार्या जी ने पदक विजेताओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य में भी खेलों प्रति बढ़कर चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button