राजनीतिराजस्थान

Rajasthan News रतननगर में नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक संयोजक किरोड़ी मल मीणा की संयोजन में संपन्न हुई।

रिपोर्टर संजय मीणा किशोरपुरा झुंझुनू राजस्थान

किशोरपुरा झुंझुनू:- आज दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को आम जन समस्या निवारण केंद्र रतननगर में नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक संयोजक किरोड़ी मल मीणा की संयोजन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता छगनलाल चौधरी द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा वीध महावीर प्रसाद स्वामी व विशिष्ट अथिति कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता खुशी मोहम्मद व्यापारी एवम आमंत्रित समानित अथिति महिला कांग्रेस कमेटी रतननगर अध्यक्ष शांति देवी मीणा पूर्व पार्षद थे। बैठक की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की उपलक्ष में दोनों ही महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए धूप प्रव्जलित कर की गई। कार्यक्रम में उपस्थित सर्व समाज के पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला एवम उनके कृत्तव व व्यक्तित्व पर खुल कर विचार रखे। वक्ताओ ने उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही व उनके अधूरे सपनों को पूर्ण करने का भी संकल्प लिया। बैठक को नगर कांग्रेस कमेटी के संयोजक किरोड़ीमल मीणा मनोनीत पार्षद वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानी राम नाई, शिक्षाविद इशाक मोहम्मद मनीयार सामाजिक कार्यकर्ता भंवर लाल खुड़ीवाल व पार्षद जगनाराम मेघवाल ने संबोधित किया तथा दोनो महा पुरषो की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई। तदो उपरांत बैठक में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा गत बैठक की पुष्टि सर्वसम्मति से करते हुए महात्मा गांधी की जयंती के सुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान को व जनता के सर्वांगीण विकास की भावना से चलाए जा रहे मिशन 2030 के प्रकाश में कस्बा रतननगर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने ग्रामो उद्योग सुरु करने की भावना से कम से कम 10 साल तक टैक्स फ्री उद्योग स्थापित कराने की मांग सर्व सम्मति से की गई साथ ही कस्बा रतननगर सहित चुरू तहसील में नहर लाने की मांग भी माननीय मुख्यमंत्री व राजस्थान सरकार से की गई, इस संबंध में ज्ञापन भिजवाने के लिए नगर कांग्रेस कमेटी के संयोजक किरोड़ीमल मीणा को अधिकृत किया गया। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष छगन लाल चौधरी के सारग्रवित उद्बोधन के बाद किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यज्ञेंद्र कुमार जोशी, ताजू खान , क्यामखानी, परमेश्वर लाल कटारिया, राधेश्याम कटारिया, दुर्गाराम कटारिया, राजेश कुमार अग्रवाल, सत्यनारायण सांखला, झाबर मल मीणा, गिरधारी लाल मीणा, कासम लिलघर, पूर्व पार्षद डालूराम नायक, गंगा राम मेघवाल, प्रवीन कुमार सैनी, मनोज कुमार नायक, भंवर लाल सैनी, महेश कुमार जाट, बनवारी लाल जांगिड़, लियाकत अली शेख, जगदीश प्रसाद आदि अनेक पार्टी कार्यकर्ता व सर्व समाज के लोग सामिल थे।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button