शिक्षकों व शिक्षक संगठनों ने जेडी कार्यालय के सामने जमकर आतिशबाजी की

बस्तर संभाग के संयुक्त संचालक (शिक्षा ) राकेश पांडेय को शासन ने आख़िरकार शिक्षकों के भारी आक्रोश के चलते आखिरकार बस्तर से हटा दिया गया और उसे डीपीआई में उपसंचालक के पद पर भेज दिया गया है। जेडी राकेश पांडे के तबादला आदेश जारी होते ही शिक्षकों व शिक्षक संगठनों ने जेडी कार्यालय के सामने जमकर आतिशबाजी की, साथ ही एक दूसरे को बधाई देकर मिठाइयाँ बांटी गई।
शिक्षकों ने कहा की बस्तर के शिक्षा में तानाशाह राज का अंत हुआ। राज्य सरकार ने एचआर सोम को बस्तर का नया संयुक्त संचालक बनाया है। विदित हो की बस्तर जेडी के रूप में पदस्थ होने क्या बाद से अपने कई उटपटांग आदेश और हरकतो की वजह से बस्तर संभाग भर के शिक्षक त्रस्त थे, इन्ही कारणों से शिक्षकों ने खुलकर मोर्चा खोल दिया था। आपको बता दें कि जींस पहनकर आये एक शिक्षक को संयुक्त संचालक राकेश पांडेय ने अभद्रता के साथ चैंबर से भगा दिया था। जिसके बाद शिक्षकों का आक्रोश भड़क गया था।शिक्षकों में इस संबंध में जबरदस्त गुस्सा था। बस्तर आयुक्त के दफ्तर के बाहर भी शिक्षकों का प्रदर्शन हुआ था। शिक्षकों ने चेतावनी दी थी कि अगर बस्तर जेडी को नहीं हटाया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। जिसके बाद आज उनका तबादला क़र दिया गया।
गौरतलब है कि जेडी राकेश पाण्डेय जहां भी रहे, उनका विवादों से नाता रहा है। रायपुर संभाग में जेडी रहते हुए खेलगाड़िया महा घोटाले में भी बहुत चर्चित हुए थे। फिर एक जगह से हटे तो आतिशबाजी तक हुई। बस्तर में जब पोस्टिंग हुई तो शिष्टाचार भेंट करने के लिए कर्मचारी संगठन से भी उन्होंने बदसलूकी की। कर्मचारी हित में काम कर रहे एक संगठन के आवेदन को उठाकर फेंक दिया और बड़ी बदसुलूकी की। कर्मचारी नेताओं से उन्होंने कहा ज्ञापन लाने से अच्छा अपनी डेली डायरी लेकर आना।अगली बार और मुझे ज्ञापन देकर मुझे काम करना मत सिखाना। दोबारा आओगे तो मेरे ऑफिस में जींस पहन कर और मोबाइल लेकर मत आना। पुराने जेडी से काम क्यों नहीं कराये मै आया हू तो सब काम मेरे से ही कराओगे क्या? मै क्यों करू। इस प्रकार से जवाब देता था।
शिक्षकों ने जेडी के द्वारा बुलाये गये तीन नवंबर के बैठक का खुलकर बहिष्कार भी किया था। और आगामी सात नवम्बर को बस्तर संभाग के सभी स्कूलों में तालाबंदी करने क़ी घोषणा क़र दी गई थी। मामले में शासन और प्रशासन क़ी छबि धूमिल हो रही थी, जिसके कारण शासन ने आख़िरकार चार नवम्बर क़ी शाम को बस्तर जेडी राकेश पाण्डेय का तबादला आदेश जारी क़र दिया गया.


Subscribe to my channel