अपराधउत्तरप्रदेश

Uttar Pradesh News पांच हजार की रिश्वत लेते अमीन गिरफ्तार |

रिपोर्टर शहंशाह आबंला बरेली उत्तर प्रदेश

बरेली:-एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेते अमीन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अमीन तहसील से जारी हुई बिजली की आरसी की तारीख बढ़ाने के लिए रिश्वत ले रहा था। अमीन को कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल ने बताया कि किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबपुरा के रहने वाले मोहम्मद याकूब खान पुत्र मोहम्मद मियां के खिलाफ तहसील से बिजली की आरसी जारी हुई थी। आरसी तहसील में तैनात अमीन रामजी शरण को मिली थी। आरोप है कि

इसके बाद से ही अमीन कार्रवाई का खौफ दिखाकर याकूब से रिश्वत की मांग कर रहे थे। अमीन ने आरसी की तारीख बढ़ाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। इस मामले में मोहम्मद याकूब ने एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल से शिकायत की थी। आरोपी को कोतवाली पुलिस के हवाले किया एंटी करप्शन टीम की बुधवार को टीम गठित हुई थी। इसके बाद मोहम्मद याकूब खान सुबह आमीन रामजी शरण को रिश्वत देने पहुंचे थे। मोहम्मद याकूब खान ने जैसे ही अमीन को पांच हजार की रिश्वत दी उसे रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया। टीम ने रुपये पहले से ही मार्क कर रखे थे आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे लेकर कोतवाली पहुंची। यहां पुलिस के हवाले कर एफआईआर दर्ज कराई गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर सुनील कुमार, आनंद वर्मा, सिपाही प्रमोद कुमार वर्मा, मो इमरान, अवनीत कुमार, अनुराग मिश्र, अनिल कुमार तिवारी मौजूद रहे 37am

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button