Madhya Pradesh News अम्मा महाराज की जन्म जयंती पर जनसेवा रूप में मुदगल परिवार के आयोजित विशाल भण्डारे में उमड़े हजारों श्रद्धालु

रिपोर्टर नीरज वर्मा शिवपुरी मध्य प्रदेश
खबर पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ से हैं त्याग, तपस्या की प्रतिमूर्ति कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया की स्मृति को जनसेवा के रूप में मना रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल परिवार के द्वारा पोहरी विधानसभा के बैराढ़ ठाकुर बाबा मंदिर पर आठवां विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस भण्डारे में आसपास के करीब 90 ग्रामीण क्षेत्रों से 1 लाख से ज्यादा लोगों ने भागीदारी करते हुए प्रसादी ग्रहण की। मुदगल परिवार के इस विशाल भण्डारे की शुरूआत सर्वप्रथम कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई तत्पश्चात आमजन के लिए भण्डारा प्रसादी शुरू की गई जिसमें लोगों के लिए बैठकर सम्मान भोजन कराया गया और पेयजल, स्वच्छता के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी यहां किया गया जिसका धर्मलाभ भी उपस्थित धर्मप्रेमीजनों ने प्राप्त किया।आठवां विशाल भंडारा बैराड़ ठाकुर बाबा मंदिर पर किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की यहां प्रात: 10 बजे से प्रारंभ हुए विशाल भण्डारा प्रसादी ग्रहण करने आऐ ग्राजीणजनों ने भण्डारा प्रसादी पाने और उसके पूर्व तक यहां आयेाजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद भी लिया। इस दौरान पोहरी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा यहां कै.अम्मा महाराज की स्मृति में आयेाजित इस भव्य आयोजन को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल का अपनी मुस्कान के जरिए आभार माना कि वह मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से जनसेवा के यह पुण्यशाली कार्य कर क्षेत्र की जनता के लिए सेवा भाव से समर्पित होकर कार्य में जुटे हुए है। कार्यक्रम में दूर-दराज के ग्रामीणजनों के साथ-साथ पोहरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता, जिला मुख्यालय से भी भाजपा नेताओं ने इस आयोजन में सहभागिता की !

Subscribe to my channel