Haryana News आशा कर्मियों की मांगों के लिए पिछले दिनों से आशा कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा रजि. नं. – 2074 आन्दोलन चला रही है।

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नारनौल हरियाणा आज एआईयूटीयूसी के अनेक कार्यकर्ताओं ने जिलेभर में अपने अपने घरों व कार्यस्थलों पर परिवारजनों के साथ मिलकर धरने-प्रदर्शन किये और आशा वर्करों के न्यूनतम वेतन की मांग का जोरदार समर्थन किया। इस आंदोलन के दौरान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने आशा डायरेक्टर हरियाणा से 13 सितंबर को पंचकूला में वार्ता की थी। उन्होंने कुछ मांगों पर सहमति प्रकट की थी। परंतु अभी तक मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। आशा कर्मियों की आशा पर पानी फिरते देख आशा कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा रजिस्टर्ड 2074 संबंधित ए आई यू टी यू सी ने न्यूनतम वेतन ₹26000/- प्रति माह करने की एक मांग को लेकर आज विरोध का प्रभावी और शानदार तरीका अपनाया। आज का यह कार्यक्रम पूरे प्रदेशव्यापी रहा। जिले के अनेक गांवों व शहरों और सब सेन्टरों पर आशा कार्यकर्ताओं ने व एआईयूटीयूसी के कार्यकर्ताओं ने इस तरह के जोरदार धरने प्रदर्शन आयोजित किए। आज ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से आशा कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा को आशा कर्मियों की मांगों पर 28 सितंबर को शाम 3 बजे बातचीत का न्यौता मिला है। इस आशय का एक पत्र इ-मेल से कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट अध्यक्ष, एआईयूटीयूसी को प्राप्त हुआ है। इसलिए, आशा कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा का एक प्रतिनिधि मंडल एआईयूटीयूसी के राज्य प्रधान कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट की अगुवाई में दिल्ली जाकर अपनी मांगों को केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के सामने भी रखेगा। एआईयूटीयूसी हरियाणा के सचिव कामरेड हरिप्रकाश ने बताया कि 13 सितंबर को एम डी पंचकूला से वार्ता से सरकार व आशा कर्मियों के बीच का गतिरोध समाप्त हो गया था और अब 28 सितम्बर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एन एच एम विभाग द्वारा आमंत्रित करने से भरोसा बना है कि आशा कर्मियों की मांगें मानने का रास्ता खुलेगा। परंतु आशा कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा 2074 का दृढ़ निर्णय है कि आंदोलन मांगें मानने तक जारी रहेगा।

Subscribe to my channel