Uttar Pradesh News कानपुर स॓बाददाता आज दिनांक 24/9/2023 को समय करीब 11 बजें ग्राम रहीम पुर करीम पुर के सामने ग्राम प्रधान व कुछ अन्य लोगों द्रारा प्रदर्शन किया जा रहा था

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर उत्तर प्रदेश
कानपुर:- स॓बाददाता आज दिनांक 24/9/2023 को समय करीब 11 बजें ग्राम रहीम पुर करीम पुर के सामने ग्राम प्रधान व कुछ अन्य लोगों द्रारा प्रदर्शन किया जा रहा था जिसमें वह लोग टंकी की जगह जो पूर्व में निश्चित हुईं थीं उसे छोड़कर दूसरी जगह पर पानी की टंकी लगाए जाने का विरोध कर रहे थे लोगों को समझाया गया मौके पर राजस्व विभाग भी मौजूद रहा यातायात सुचारू रूप से चल रहा है ला एंड आर्डर की कोई समस्या नहीं है
कमलेश शुक्ल जिला संवाददाता कानपुर नगर यूपी राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के समस्या समाधान शिविर में भरे गए फ़ार्म कानपुर स॓बाददाता राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया शिविर में दिव्यांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह पंजीकरण बैटरी चालित टृऻई साइकिल के लिए 80% विकलांगता वाले व्यक्तियों के फार्म विकलांग पेंशन रेलवे यूनिक कार्ड यूडी आईडी कार्ड दुकान निर्माण व संचालन ऋण दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना के फार्म भरें गए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई
दिव्यांग जनों ने शिविर में पेंशन न मिलने की शिक़ायत दर्ज कराई बहुत से दिव्यांगो ने पेंशन के लिए फार्म भरें गए आवेदनों में गलती होने के बाद आवेदन न भर पाने की शिक़ायत की राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीरेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग जनों की सभी समस्याओ के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर करके समस्या का समाधान कराया जाएगा प्रत्येक रविवार व मंगलवार को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया में विकलांग व्यक्तियों के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है आज के शिविर में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव बीरेंद्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी राहुल कुमार आनंद तिवारी गुड्डी दीक्षित अरविंद सिंह अशोक कुमार वैभव दीक्षित गौरव कुमार हीरालाल भारती आदि शामिल रहेराघवेन्द्र शुक्ला स॓बाददाता कानपुर नगर यूपी.