बिहारमनोरंजनराज्य

Bihar News न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अतंर्गत वेस्ट प्वाइंट प्री स्कूल का उद्घाटन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने किया !

भारत के प्रधानमंत्री द्वारा लागू नई शिक्षा नीति 2020 के सपने को साकार करने हेतु प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेय

रिपोर्टर मसूद रिजवी कटिहार बिहार

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने आज न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अंतर्गत 5 साल से नीचे के बच्चों वे लिए नालंदा लर्निंग के सी ई ओ तमल मुखर्जी एवं निदेशक तिमिर मुखर्जी के सहयोग से समनपुरा राजा बाजार स्थित वेस्ट प्वाइं प्रीस्कूल का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस अवसर पर सैयद शमायल अहमद ने कहा की 5 साल से नीचे के बच्चों के लिए भारत सरकार ने जो सिलेबस तैया किया है वह बच्चों की बेसिक ज्ञान के लिए अत्यंत उपयुक्त है इस नई शिक्षा पद्धति को पूर्ण रूप से लागू करने हेतु बिहार एवं देश वे अन्य भागों में 1000 प्री स्कूल खोलने का लक्ष्य रखा गया है!

इस मौके पर उपस्थित दो हजार से ज्यादा अभिभावकों छात्रों एवं गणमान्य अतिथियों ने वेस्ट पॉइंट प्रीस्कूल का भ्रमण किय एवं इस कॉन्सेप्ट का सहृदय स्वागत किया स्कूल में प्राइमरी सेक्शन की साज-सज्जा की सराहना की और बच्चों की पढ़ाई से संबंधित खिलौने एवं दिलचस्प उपकरणों को देखकर मनमोहित हुए! इस मौके पर नालंदा लर्निंग के सीईओ तमल मुखर्जी निदेशक तिमिर मुखर्जी वेस्ट प्वाइंट प्रीस्कूल की निदेशिका शहल रिजवाना बिहार सरकार के पूर्व नागरिक परिषद के महासचिव सैयद शाहजहां अहमद एसोसिएशन के महासचिव डॉ उमेश प्रसा सिंह मौसमी महापात्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे !

वेस्ट प्वाइंट प्री स्कूल की प्राचार्य फौजिया खान ने अतिथियों का स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया!

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button