Haryana News नारनौल के अग्रवाल सभा भवन में आंखों का पांचवा निशुल्क शिविर स्व. जयपाल सिंह ढिल्लों जन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से लगाया गया

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
आज के कैंप में 1140 लोगों की आंखें चेक की गई, व 137 मोतियाबिंद ऑपरेशन चिन्हित किए गए. ऑपरेशन के लिए 137 मरीजों को एसी बस में बैठाकर गुड़गांव आई अस्पताल में रवाना किया गया. रविंद्र सिंह मटरू ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया नारनौल के अग्रवाल सभा भवन में आंखों का विशाल पांचवा निशुल्क शिविर एडवोकेट स्वर्गीय चौधरी जयपाल सिंह ढिल्लों जन सेवा ट्रस्ट के माध्यम से वीरवार को लगाया गया। इसमें क्षेत्र के हजार से भी ज्यादा लोगों ने अपनी आंखें चेक कराई। जिन्हें मौके पर ही चश्मे व दवाइयां मुफ्त में वितरित की गई।
इसकी जानकारी देते हुए ट्रस्ट के संयोजक व आप पार्टी के कार्यकर्ता रविंद्र सिंह मटरू ने बताया की आज के इस शिविर में 1140 लोगों ने अपनी आंखों को चेक कराया, जिन्हें मौके पर ही चश्में एवं दवाइयां ट्रस्ट के माध्यम से निशुल्क उपलब्ध कराई गई तथा इस अवसर पर गुड़गांव के इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने 137 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया। जिन्हें बसों में बैठाकर हरी झंडी दिखाकर यहां से गुड़गांव के लिए रवाना किया गया। आप पार्टी के कार्यकर्ता रविंद्र सिंह मटरू ने बताया कि उनके पिता के नाम पर बने जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा अग्रवाल सभा नारनौल में पांचवा शिविर लगाया गया था। इससे पूर्व गांव सीहमा, निवाज नगर, नारनौल के सुभाष स्टेडियम, जिला न्यायालय के लिटिगेशन हाॅल में लगाएं गएं तथा आज अग्रवाल सभा नारनौल में यह पांचवा शिविर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पांचो शिविरों में अब तक 5340 लोगों ने अपनी आंखें चेक कराई तथा 450 के लगभग मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए डाक्टरों द्वारा चिन्हित किया गया, जिसमें 320 के लगभग मरीजों का गुड़गांव के इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल में निशुल्क सफल ऑपरेशन हो चुका है और आज 137 लोगों को ऑपरेशन के लिए बसों द्वारा गुड़गांव रवाना किया गया है, जो की तीन-चार दिन में ऑपरेशन करा कर लौटेंगे।
रविंद्र मटरू के विशेष सहयोगी तथा आप पार्टी के जिला बैकवर्ड सेल के सचिव जीतू कपिल ने बताया कि आगे से हर महीने ऐसे ही निशुल्क शिविर आप नेता के ढिल्लों निवास पर लगाए जाएंगे, जहां पर कोई भी क्षेत्रवासी अपनी आंखों को चेक करा सकता है। उनके पिता के नाम पर बने ट्रस्ट के माध्यम से उनको निशुल्क दवाइयां व चश्में उपलब्ध कराएं जाएंगे तथा जिन मरीजों को ऑपरेशन के लिए डॉक्टर चिन्हित करेंगे, उनका गुड़गांव में इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। इस अवसर पर रविंद्र सिंह मटरू की धर्मपत्नी मैडम दीप शिखा, उनके सुपुत्र रौनक सिंह, लक्ष्य सिंह तथा परिवार के अन्य सदस्यों के अतिरिक्त आप पार्टी की जिला महिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, किसान सेल के जिला अध्यक्ष सुनील यादव, एससी सेल के जिला अध्यक्ष शशिकांत, ब्लॉक प्रधान विकास लाठर, नवरतन शर्मा, अशोक स्वामी, जगदीश वर्मा, गोकुल दायमा, हरीश सैनी व अन्य काफी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Subscribe to my channel