ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News जिला स्पेशल टीम भिवाड़ी की फरार एवं वान्छित अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

भिवाड़ी पुलिस से वांछित 10 हजार का ईनामी बदमाश आसिफ दस्तयाब • सूरज सिनेमा भिवाड़ी मे फायरिंग के मामले में चल रहा था फरार

पूर्व मे भी बदमाश फायरिंग के मामले मे जा चुका है जेल

बदमाश आसिफ गज्जू गैंग का है सक्रिय सदस्य-: कार्यवाही:- दिनांक 24.08.2023 को सूरज सिनेमा भिवाडी पर हुई फायरिंग की गम्भीरता को देखतेहुये उच्चाधिकारियो द्वारा जिला स्पेशल टीम भिवाडी को शीघ्र बदमाशान की पहचान कर कार्यवाही करने के निर्देश फरमाये उच्चाधिकारियो द्वारा फरमाये गये दिशा निर्देशो की पालना मे जिला स्पेशल टीम भिवाडी द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया जिससे बदमाशान के आने व जाने के रास्तो का पता लगाया व अपने आसूचना तन्त्र व तकनीकी विश्लेषण से फायरिंग करने व करवाने वाले बदमाशान का मालूमात कर अपने आसूचना तन्त्र को सक्रीय किया गया तथा लगातार बदमाशानो के ठहरने के सम्भावित ठिकानो पर दबिशे दी गई दिनांक 30.08.2023 को श्री जसवन्त सिंह एएसआई जिला स्पेशल टीम भिवाडी को सूचना मिली कि सूरज सिनेमा पर फायरिंग के मामले मे वांछित 10 हजार रुपये का ईनामी बदमाश आसिफ नूँह हरियाणा आया हुआ है प्राप्त आसूचन पर जिला स्पेशल टीम भिवाडी नूँह पहुची जहा आरोपी आसिफ की सटीक लोकेशन प्राप्त होने पर नूँह बस स्टेण्ड से आरोपी आसिफ को दस्तयाब कर अग्रीम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना भिवाडी को सुपुर्द किया आरोपी से अनुसंधान जारी है।
दस्तयाब शुदा मुल्जिमः-
• आसिफ पुत्र यूसूफ जाति मेव उम्र 26 साल निवासी शाहपुर थाना कोसी जिला मथुरा यूपी हाल किरायेदार शिव मन्दिर के पास सूरज सिनेमा भिवाडी
गठित टीम के सदस्य:-
1. श्री विरेन्द्रपाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना भिवाडी
2. श्री दारा सिह उ0नि0 प्रभारी डीएसटी भिवाडी / थानाधिकारी चौपानकी
3. श्री जसवत सिंह एएसआई डीएसटी भिवाडी
4. श्री ओमप्रकाश हैड कानि. 88 डीएसटी भिवाडी
5. श्री गोपीचन्द कानि. 526 डीएसटी भिवाडी
6. श्री कुलवीर कानि 285 डीएसटी भिवाडी
7. श्री सुधीर कानि. 255 डीएसटी भिवाडी
8. श्री कृष्ण कुमार कानि 717 साईबर सैल भिवाडी
—-विशेष भूमिकाः—
श्री जसवत सिंह एएसआई डीएसटी भिवाडी की विशेष भूमिका रही।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button