Haryana News उदयपुर में इंडियन स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में नारनौल के छोरे को मिला गोल्ड*

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नारनौल विद्यार्थी जीवन से ही खेलों की रुचि बढ़ती आ रही है। विद्यालय में ही शिक्षक बच्चों को पढ़ाई साथ साथ खेलों में ध्यान दिलाता है । आज के युग में खेलों के माध्यम से सरकारी नौकरी पाना आसान हो गया है । जिसकी वजह से खेलों का महत्व बढ़ गया है । सरकार भी अनेक योजनाओं के तहत खेलों को बढ़ावा दे रही है और बच्चों की रुचि भी बढ़ती आ रही है । फुटबाल , वालीवाल,क्रिकेट, दौड़, बॉडी बिल्डर, वेट लिफ्टिंग आदि अनेक खेलों में रुचि रखते है । इसके बाद बच्चों के खेलों में निखार लाने के लिए ब्लॉक लेवल , तहसील लेवल , जिला लेवल की प्रतियोगिताओं से शुरुआत करवाई जाती है ताकि प्रतिभागी में निखार आ सके । इसी परम्परा के अंतर्गत प्रतिभागी राज्य लेवल को पार करके राष्ट्रीय लेवल पर पहुंचता है । उसके बाद खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर में खेलने के लिए तैयार किया जाता है । नारनौल के हिमांशु कुमार उदयपुर में आयोजित प्रतियोगिता वेट लिफ्टिंग में हिस्सा लेकर 64 किलोग्राम वर्ग भार में गोल्ड प्राप्त किया है । अब हिमांशु अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर खेलने जायेगा । गोल्ड मैडल की सूचना मिलते ही शहर में खुशी की लहर है । अभिभावकों ने मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की । हिमांशु के शहर पहुंचे पर भारती जिम, युवा साथी ग्रुप हरियाणा उड़ान जनसेवा ट्रस्ट ढाणी बाठोठा ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया । हिमांशु ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि मैं जिम , युवा साथी उड़ान ट्रस्ट का धन्यवाद करता हु जिन्होंने मुझे समय समय पर मोटिवेट करते रहे है । आगे इसी तरह जिले का नाम रोशन करता रहूंगा । इस मौके पर रवि भारती ,सरजीत ,मुकेश सैनी दीपक यादव, गौरव सैनी ,दीपक सेन ,मयंक शर्मा, नितेश ,निक्कू सैनी ,निखिल सैनी ,अमन ,बिल्लू , धीरज, यमन चिराग ,खुशी आदि मौजूद रहे।

Subscribe to my channel