Haryana News बालोतरा :तत्व विज्ञ परीक्षा का आयोजन

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री सुमति कुमार जी ठाणा- 3 के सानिध्य में बालोतरा के न्यू तेरापंथ भवन में तथा शासन श्री साध्वी श्री सत्यप्रभा जी ठाणा- 4 की प्रेरणा से आखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार आचार्य श्री तुलसी शिक्षा परियोजना के अंतर्गत तत्व विज्ञ और तत्वज्ञान परीक्षा का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल बालोतरा द्वारा किया गया। सर्वप्रथम सभी परीक्षार्थियों को मुनि श्री जी के द्वारा मंगल पाठ सुनाया गया। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापिका विमला जी गोलेच्छा और अभातेमम सदस्य व मारवाड़ क्षेत्र प्रभारी सारिका जी बागरेचा,व महिला मंडल मंत्री रेखा बालड की उपस्थिति में पेपर खोले 19 अगस्त को प्रथम पेपर व आज 22 अगस्त को दूसरा पेपर आयोजित किया गया। इस तत्व विज्ञ परीक्षा भाग पहले में 1 परीक्षार्थि व भाग दूसरे में 4 परीक्षार्थियों ने व भाग तीसरे में 4 परीक्षार्थियों ने भाग लिया तत्वज्ञान में चारित्र आत्माएं मुनिश्री आगम कुमार जी व साध्वी श्री यशस्वी प्रभा जी ने भाग एक की परीक्षा दी सभी परीक्षार्थियों ने अच्छे से परीक्षा दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष चंद्रा जी बालड , सहमंत्री रेखा जी श्री श्री माल , रेखा जी भंडारी ,कोषाध्यक्ष पुष्पा जी सालेचा ,प्रचार-प्रसार मंत्री समता जी भंसाली और पूर्व अध्यक्ष अयोध्या देवी ओस्तवाल उपस्थित थे।

Subscribe to my channel