ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा

Haryana News नि:शुल्क ऑटो सेवा: रक्षाबंधन पर संस्था ने महिलाओं के लिए उपलब्ध करवाई फ्री ऑटो सेवा को दिखाई हरी झंडी*

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

रक्षाबंधन त्यौहार भाई बहन के अटूट प्यार का प्रतीक होता है । इस दिन सभी भाई अपनी बहन की रक्षा करने का प्रण लेते है और बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है । रक्षाबंधन के अवसर पर कोई बहन पैसों की मजबूरी के चलते अपने भाई को राखी बांधने से वंचित न रह जाए और किसी भाई की कलाई राखी के बिना सूनी न रहे। इसी उद्देश्य के साथ स्थानीय समाजसेवा संस्था युवा साथी ग्रुप हरियाणा उड़ान जनसेवा ट्रस्ट ढाणी बाठोठा ने रक्षाबंधन के अवसर पर बुधवार को दोहपर 2 बजे से लेकर गुरुवार को सायं 4 बजे तक शहर के विभिन्न हिस्सों में 20 ऑटो नि:शुल्क उपलब्ध करवाए। भाई के घर तक बिना कोई पैसा दिए अपने भाई के घर आ-जा सकी। इस फ्री सेवा को पाकर बहुत सारी महिलाओं ने संस्था का तह दिल से आभार जताया और संस्था की में कार्य रहे सभी सदस्यों की लंबी आयु की कामना की। कुलताजपुर मंदिर के महंत प्रेमदास जी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर किया ऑटो रवाना युवा साथी ग्रुप हरियाणा उड़ान जनसेवा ट्रस्ट ढाणी बाठोठा समाजसेवी संस्था के सयोजक संदीप ठेकेदार और मनोज सेकवाल ने बताया कि इस बार चौथी साल यह सेवा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि हर साल उनके द्वारा महिलाओं व बच्चों के लिए नि:शुल्क ऑटो सेवा की शुरुआत की जाती है। इस दौरान कुलताजपुर मंदिर के महंत प्रेमदास जी महाराज द्वारा नि:शुल्क ऑटो सेवा को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। चार वर्षों से रक्षा बंधन पर फ्री उपलब्ध करवा रहे ऑटो संस्था के मीडिया प्रभारी सुमित मेहता, विक्रम सैनी व योगेश कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा रक्षा बंधन पर महिलाओं की सुविधा के लिए लगातार चार वर्षों से निशुल्क ऑटो सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं । रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह का पर्व है। इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए मायके जाती हैं। महिलाओं को बस अड्डा और बस अड्डा तक शहर में घर तक आने-जाने में परेशानी न झेलनी पड़े, इसके लिए संस्था ने ऑटो चलवाए हैं।महिलाओं ने संस्था की अच्छी पहल को सराहा बड़कोदा से नारनौल आई शशि बाला ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए पता चला था कि नारनौल में रक्षा बंधन के दिन युवा साथी ग्रुप उड़ान ट्रस्ट समाज सेवा संस्था महिलाओं के लिए नि:शुल्क ऑटो की व्यवस्था की गई है जोकि बहुत ही सराहनीय है तथा उन्होंने भी इसका लाभ उठाकर कोजिंदा में अपने मायके घर जाकर अपने भाई राकेश को राखी बांधेगी। इसी प्रकार सलूनी से आई रजनी बाई ने कहा कि महिलाओं के लिए रक्षा बंधन के दिन की गई उक्त व्यवस्था से आर्थिक तौर पर तंगी झेल रहे परिवारों की महिलाओं के लिए अच्छा कार्य है। संस्था के निष्काम प्रयास की सराहना इस दौरान कुलताजपुर मंदिर के महंत प्रेमदास जी महाराज ने बताया कि भले ही यह त्योहार बहन-भाई के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। संस्था ने एक बहन को उसके भाई तक पहुंचाने का निष्काम प्रयास किया है। यह अपने आप में एक मिसाल है जिसकी वह सराहना करते हैं। इस दौरान संस्था के संस्थापक टिंकू प्रधान, रवि भारती , सुरेंद्र राजपूत , विक्रम, सोनू , निक्कू , जितेंद्र चौकीदार, संदीप , नरेश , प्रकाश , सुदेश , दीक्षांत , चिराग , संदीप मेहरा आदि शामिल रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button