ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News नारनौल नई सब्जी मंडी में प्रथम विशाल अमृतमय भंडारे में आयोजकों के विशेष निमंत्रण पर किन्नर समुदाय और उनके गुरु विनोद सैनी जी ने अपनी हाजिरी लगाई

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

कल मंगलवार को नारनौल की नई सब्जी मंडी में आयोजित प्रथम विशाल अमृतमय भंडारे में आयोजकों के विशेष निमंत्रण पर किन्नर समुदाय और उनके गुरुजी विनोद सैनी ने अपनी हाजिरी लगाई। इस अवसर पर विनोद सैनी गुरुजी के नेतृत्व में किन्नर समुदाय के सभी सदस्यों ने अमृतमय भंडारे के प्रसाद का आनंद लिया। इस मौके पर आयोजन के सभी गणमान्य लोगों ने किन्नर समुदाय की सभी माईयों को तिलक लगाकर 500-500 रुपए की सम्मान राशि देखकर उन्हें सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर किन्नर समुदाय के गुरु विनोद सैनी ने 21 हजार रुपए की धनराशि भंडारे के आयोजकों को भेंट की, परंतु वहां मौजूद सैनी समाज के गणमान्य लोगों ने यह कहकर उनकी धनराशि वापस लौटा दी कि उन्हें तो सिर्फ किन्नर माईयों का आशीर्वाद चाहिए और कुछ नहीं।
इस पर विनोद गुरुजी ने कहा कि उन्हें मालूम हुआ है कि सब्जी मंडी के दुकानदार भाई समय-समय पर धार्मिक कार्य करते रहते हैं और गरीब लोगों की मदद करते रहते हैं। इसलिए उन्हें यह राशि जब भी कोई धार्मिक कार्य वे करें तो उसमें यह धनराशि लगा दे और यह कहकर उन्होंने 21 हजार की राशि अमृतमय भंडारे के आयोजकों को वापस भेंट कर दी। किन्नर समुदाय और उनके गुरु विनोद सैनी की नेक नियति और दरियादिली का वहां उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने स्वागत किया। गौरतलब है कि किन्नर समुदाय के गुरु विनोद सैनी के सानिध्य में हर महीने किन्नर समुदाय गौशालाओं में गउओं की सवामणी करता रहा है, गरीब लड़कियों की शादियों में उन्हें जरूरी सामान भेंटकर उनकी मदद करता रहा है, गरीब बच्चें जो कि पैसे के अभाव में अच्छी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते, उनकी भी वो मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। विनोद गुरुजी का कहना है कि हम भी सामाजिक लोग हैं और भगवान ने हमें यदि इस लायक बनाया है कि हम किसी की मदद कर सके तो हमारे दरवाजे ऐसे जरूरतमंदों के लिए हमेशा खुले हैं। उन्होंने कहा कि हम तो लोगों की खुशियों के लिए भगवान से दुआ मांगते कि वे हमेशा खुश रहे। इस शहर का हर वासी खुश रहे और खुशहाल रहे इसका आशीर्वाद हम लोगों को देते हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button