Uttarakhand News राष्ट्रीय खेल दिवस पर नशा मुक्ति के लिए मार्च निकाला गया।

रिपोर्टर जोगिंदर सिंह देहरादून उत्तराखण्ड
आज 29/08/2023 राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर विकास नगर में विकासनगर एथलेटिक क्लब द्वारा एक ग्रुप रन का आयोजन किया गया जिसका विषय रखा गया नशा मुक्त उत्तराखंड इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी को खेल के प्रति जागरूक करना और इसके साथ ही राज्य में बढ़ते हुए अवैध नशे के व्यापार के विरुद्ध मार्च निकालना था।
राज्य में नशे का अवैध कारोबार बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है और अब इससे विकासनगर क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा है।आज के इस आयोजन में एथलेटिक्स क्लब में ट्रेनिंग ले रहे बच्चों द्वारा 5 किलोमीटर का ग्रुप रन किया गया और साथ ही क्लब के साइक्लिट्स द्वारा भी राइड की गई, इस मौके पर क्लब द्वारा साइक्लिस्ट्स को हमेशा हेलमेट पहन कर साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया गया जिन राइडर्स के पास हेलमेट नहीं था उन्हें क्लब द्वारा हेलमेट प्रदान किया गया। इसके बाद आज के आयोजन में मौजूद क्षेत्र के बुद्धिजीवियों और मातृशक्ति द्वारा नशे के विरुद्ध पैदल मार्च निकाला गया। क्लब के संस्थापक प्रभजोत सिंह ने विकासनगर क्षेत्र की जनता से राजनीति से ऊपर उठकर नशे के खिलाफ इस आयोजन में शामिल होने का आवाहन किया था
जिसके बाद उद्योग व्यापार मंडल विकासनगर द्वारा इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दिया गया साथ ही इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विकासनगर जसविंदर सिंह बिट्टू जी ने पहुंच कर सभी एथलीट्स को स्पोर्ट्स में और अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और उसके बाद नशे के विरुद्ध पैदल मार्च में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर शहर के अनेक बुद्धिजीवियों और मातृशक्ति ने हिस्सा लिया और अपने शब्दों द्वारा वहा मौजूद एथलीट्स को प्रेरणा दी। इस मौके पर विकासनगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता महामंत्री श्री भारत कालरा के साथ ही क्षेत्र के मशहूर डॉक्टर के के भंडारी, मंडी समिति के अध्यक्ष अनिल जैन, पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, क्लब के कोच सुखलाल थापा जी, रोशन नेगी, उमाकांत अग्रवाल, सुरेश रावत, कुलदीप राज, नीरज, राजेश गोयल, दिनेश जैसवाल, रमन अरोड़ा, गगन सेठी, अरुण बैनियाल, परितोष गुप्ता, सुबोध वर्मा, प्रीतम चौहान, मनीष बजाज, कार्तिक राणा, योगाचार्य सोनिया वर्मा, योगाचार्य राजेश राठौर, तजिंदर कोर अमन चौहान, उमेशभट्ट आदि मौजूद रहे।
Subscribe to my channel