झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Jharkhand News बरोरा थाना परिसर में पुलिस जन सहयोग समिति के द्वारा थाना प्रभारी नन्दू कुमार पाल की अध्यक्षता में बैठक रखी गई
रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
संचालक राजेश मिश्रा बैठक में आगामी सभी पर्व त्योहार को लेकर एक बैठक रखी गई जिसमें विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई एवं डॉक्टर सौरव के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। उनके याद में रक्तदान शिविर लगाने पर चर्चा की गई। मोके पर पुलिस जन सहयोग समिति के सचिव मिथलेश कुमार,जे के झा ,डॉक्टर मुकेश कुमार राय, बरोरा मुखिया प्रतिनिधि देवानंद साव, मुराईडीह पंचायत समिति सदस्य सुरेश साव,रविन्द्र पांडेय,जितेंद्र सिंह उर्फ बिट्ठल सिंह गोकुल रवानी, विट्ठल सिंह गोल्डी सिंह ,रामजीत टूडू ,नागेश्वर सिंह ,प्रदीप रवानी, शिवजी सिंह, दूधनाथ गोप आदि सदस्य मौजूद थे।