Haryana News जागरूक लोग इतिहास की जानकारी से आगे बढ़ते हैं सत्यव्रत शास्त्री

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
सांस्कृतिक अहीरवाल की सीहमा इकाई का लेखक सम्मान समारोह सीहमा गांव के इंडस वैली पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ । इतिहास लेखकों को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक अहीरवाल के निदेशक सत्यव्रतत शास्त्री ने कहा इतिहास ही एक वह साधन है जिससे आने वाली पीढ़ियां अपने भविष्य को संवार सकती हैं। उन्होंने ने कहा जिस जाति, धर्म ,संस्कृति को अपने इतिहास और पूर्वजों के बलिदान को याद करने का क्रम नहीं होता वे लोग शीघ्र ही दुनिया से मिट जाते हैं । सत्यव्रत शास्त्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की अहीरवाल की संस्कृति आभीर गणराज्य काल से मानी जाती है। जिसने हजारों साल के भारत के उत्थान पतन को अपने अंदर समाहित किया है दुर्भाग्य से भारत के इतिहासकारों ने अहीरवाल के साथ न्याय नहीं किया। वैश्विक पहचान बनाने वाले व्यक्ति घटनाक्रम और स्थान होते हुए भी अहीरवाल को योजना पूर्वक पीछे धकेलना का काम सैकड़ो सालों से हुआ है परंतु अब अहीरवाल के लोग अपने सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और संवर्धित करने के लिए आगे आ गये हैं अब दिन दूर नहीं अहीरवाल की छुपी जानकारी न केवल अहीरवाल के लोगों को होगी बल्कि दूनिया भर के लोगों के सामने आएगी। कार्यक्रम में कार्यक्रम के आयोजक डाक्टर राजपाल ने उपस्थित लोगों को स्वागत किया और समय-समय पर इस काम में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में सीहमा इकाई के प्रमुख कैप्टन रामकिशन यादव ने इतिहास लेखन में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट किया तथा सुंदर आयोजन करने में सहयोग करने के लिए इंडस वैली स्कूल के चेयरमैन नरेश सरपंच का और विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में ओम प्रकाश यादव पूर्व सहला प्रधान ,डॉ विनोद यादव ,प्रदीप यादव सराय, मनीष शर्मा, एडवोकेट हेमंत शर्मा सीहमा
ओम प्रकाश छापड़ा सलीमपुर , सतीश शर्मा अटाली,के अलावा अनेक लोगों ने भागीदारी की।

Subscribe to my channel