ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा
Haryana News बिजली के महंगे बिल, अघोषित कटों को लेकर आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज किया विरोध प्रदर्शन

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज महंगी बिजली व बिजली के बिल न भरने के आह्वान को लेकर नारनौल अग्रसेन चितवन वाटिका से महावीर चौक होते हुए पुल बाजार, मानक चौक के रास्ते आजाद चौक पर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। जहां पर अमर शहीद चंद्रशेखर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आप नेताओं ने आम जनता से कहा कि वो बिजली के बिल ना भरे। बिजली के अघोषित लग रहे कट, घंटों बिजली का ना आना, लेकिन बिलों की राशि में भारी बढ़ोतरी कर दी गई है। उन्होंने इस मौके पर सरकार विरोधी नारे भी लगवाएं। बहुत हुई महंगे बिल की मार! अब शर्म करो खट्टर सरकार! उन्होंने उपस्थित जनता को यह विश्वास दिलाया कि हरियाणा में आप सरकार जब भी बनेगी तो हर परिवार को 300 यूनिट बिजली दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर मुक्ति दी जाएगी।

Subscribe to my channel