ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा

Haryana News रात्ता के समाज सेवकों ने लगवाया आँखों का कैम्प

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

क्षेत्र के गाँव रात्ता के राजकीय वरिष्ठ विद्यालय रात्ता मे आज संदीप यादव मैनेजर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक और ,जे.जे.पी. पंचायत प्रकोष्ठ के जिला प्रधान नरेंद्र उर्फ बेदू ने रीति आइ केयर ओर सिद्ध सेवा धाम के अनिल पुरोहित ने निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करवाया ।डॉ विवेक ने बताया कि शिविर मे 290 मरीजों की आंखों की जांच की गई। मोतियाबिंद की कमी पाए जाने पर 36 मरीजों को आंखों के आपरेशन के लिए चयन किया गया।
इस मौके पर मधुमेह व ब्लड प्रेशर की जांच शिविर की गई। सभी मरीजों के शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच डॉक्टर संतोष व डॉक्टर शिल्पा द्वारा की गई। कैंप में 70 मरीजों की शुगर व 75 मरीजों को ब्लड प्रेशर की दवाई निशुल्क दी गई। इस अवसर पर जे.जे.पी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुलेचना ढिललो ने बतया की समाज मे इस तरह की शिविरों का आयोजन आमजन की सेवा के लिए किया जाता है जिसमें लोगों को बढ़ चढ़ कर अपनी जांच करानी चाहिए। संदीप यादव मैनेजर ने बताया की आइ फ्लू के बाद लोगों को बहुत परेशानी आ रही थी जिस कारण हमने इस शिविर का आयोजन करवाया। सरपंच बेदू ने बताया कि शिविर मे 290 मरीज़ों की जांच करवायी गई और रीति आइ केयर हॉस्पिटल के द्वारा 127 मरीजों को निशुल्क चश्में दिए गए है। इस अवसर पर डॉ की टीम को समस्त ग्राम की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। इस शिविर के सफल आयोजन के पश्चात संदीप यादव मैनेजर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ,जे.जे.पी. पंचायत प्रकोष्ठ के जिला प्रधान नरेंद्र उर्फ बेदू और समस्त ग्रामीणों ने अनिल पुरोहित माँढन का आभार व्यक्त किया। शिविर मे धर्म चंद थानेदार,धर्म चंद पंच ,भँवर सिंह पंच,हरेन्द्र,बीरेन्द्र राव जी ,सुरेश थानेदार,धर्म चंद शर्मा,विक्रम शर्मा,सतीश मास्टर,थावर सिंह,शेखर,दीपक आदि मौजूद थे।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button