ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा
Haryana News खुशी गर्ग ने शह- मात की प्रतियोगिता में लहराया परचम

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को भारती पब्लिक स्कूल नारनौल में किया गया। इस प्रतियोगिता में खुशी गर्ग पुत्री डॉ मनोज गर्ग का प्रदर्शन सराहनीय रहा। खुशी गर्ग ने अंडर- 17 वर्ग में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। खुशी के पिता डॉ मनोज गर्ग ने बताया कि खुशी गर्ग अब राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी व अपने प्रतिद्वंदी को चुनौती देगी जो की 7 से 9 सितंबर को यमुनानगर में आयोजित की जाएगी। दादा चेतन प्रकाश गर्ग, दादी संतोष गर्ग, हरीश, मीनाक्षी, नीलम, यशी ने खुशी गर्ग को इस सफलता पर बधाई दी व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी।

Subscribe to my channel