ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News नवोदय विद्यालय करीरा में छठी कक्षा में दाखिला के लिए अब 31 तक कर सकते हैं आवेदन

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

नारनौल 26 अगस्त। जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में सत्र 2024-25 में कक्षा छठी के प्रवेश चयन परीक्षा के लिए अब 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं पहले इसकी अंतिम तिथि 25 अगस्त थी। इच्छुक उम्मीदवार एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट नवोदया डॉट जीओवी डॉट इन पर दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि अभ्यर्थी चयन के लिए इस जिले का निवासी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी महेन्द्रगढ़ जिले के किसी भी सरकारी / सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवीं में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अध्ययनरत होना चाहिए । अभ्यर्थी का आधार कार्ड जिला महेन्द्रगढ़ का हो, अभ्यर्थी ने किसी भी सरकारी / सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा तीसरी एवं चौथी में पूर्ण शैक्षणिक सत्र में अध्ययन किया हो तथा उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए । उन्होंने बताया कि अब तक कक्षा छठी के प्रवेश चयन परीक्षा के लिए 2878 उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 1 व 2 सितंबर को फॉर्म में त्रुटि ठीक करने के लिए दो दिन सुधार विंडो खुली रहेगी। अभ्यर्थी को संबंधित स्कूल से सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र भरकर हेडमास्टर से सत्यापित करवाकर उस पर अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर कर अपलोड करवाना है। किसी भी परिस्थिति में कोई भी अभ्यर्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा। परीक्षा की तिथि 20 जनवरी 2024 (शनिवार) है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी अभय सिंह यादव से मोबाइल नंबर 9784584024 पर संपर्क कर सकते हैं।

केंद्रीय विद्यालय में अलंकरण समारोह आयोजित

नारनौल, 26 अगस्त। केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के तहत विद्यालय की कक्षा बारहवीं विज्ञान एवं वाणिज्य के विद्यार्थियों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया। सीसीए प्रभारी उमाशंकर पंवार ने बताया कि इशांत कक्षा बारहवीं के छात्र को स्कूल कैप्टन (छात्र) एवं सोमिल को स्कूल कैप्टन (छात्रा) नियुक्त किया गया। अन्य छात्र छात्राओं को स्पोर्ट्स कैप्टन, पब्लिकेशन कैप्टन, सीसीए कैप्टन आदि पदों पर नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि ये विद्यार्थी वर्ष भर विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों एवं सहगामी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन में प्रत्येक विद्यालय में प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम रखा जाता है ताकि विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास हो सके। विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने के लिए और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया जाता है l विद्यालय के स्कूल कैप्टन इशांत के द्वारा सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने की प्रतिज्ञा दिलवाई तथा स्कूल कैप्टन (छात्रा) सोमिल के द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रेरणादाई संदेश दिया गया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button