खेलब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा
Haryana News चीताडूंगरा स्थित कैंब्रिज स्कूल खेलों में शानदार प्रदर्शन

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
ग्राम चीताडूंगरा में स्थित कैंब्रिज विद्यालय के विद्यार्थियों का खेलों में शानदार प्रदर्शन रहा । खंड स्तर पर आयोजित वॉलीबॉल में अंडर-17 लड़कों की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। दूसरी और अंडर-17 कबड्डी में लड़कियों में दिव्तीय सस्थान प्राप्त किया। अंडर-17 में पलक ने लंबीकूद में प्रथम स्थान हासिल किया और अंडर-14 में जतिन ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर-17 फुटबॉल में हिमांशु का चयन जिला स्तर पर खेलने के लिए हुआ जोकि विद्यालय के लिए बहुत खुशी की बात है। अपनी खुशी को जाहिर करते हुए विद्यालय के संचालक श्रीमान अशोक यादव व संचालिका श्रीमती बबिना यादव व प्रधानाचार्य श्रीमान महताब यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। 
=

Subscribe to my channel