Uttarakhand News पिथौरागढ़पुलिस व एसएसबी 55 वीं वाहिनी द्वारा नेपाल के अधिकारियों के साथ की गई काउन्टर पार्ट कोऑर्डिनेशन_मीटिंग।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड
24.08.2023 को एस0एस0बी0 55 वीं वाहिनी जौलजीबी के कमाण्डेन्ट, श्री आशीष कुमार की अध्यक्षता में भारत, नेपाल के अधिकारियों के साथ इण्डो-नेपाल काउन्टर पार्ट को-ऑर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें 44BN APF नेपाल के डिप्टी एस0पी0 श्री राजेन्द्र कुँवर, श्री दीपक राज भट्ट, डिप्टी एस0पी0 APF नेपाल बॉर्डर सिक्युरिटी कम्पनी जौलजीबी, श्री ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह इंस्पेक्टर दारचूला नेपाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट श्री उमराव सिंह, थानाध्यक्ष बलुवाकोट श्री अनिल आर्या, प्रभारी कोतवाली जौलजीबी अपर उ0नि0 श्री किशन सिंह, राजस्व उ0नि0 श्री मनीष, अपर उ0नि0 श्री हेमन्त पंत, देव सिंह वन विभाग सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर/ झूला पुलों से होने वाली मानव तस्करी, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, सिगरेट खुकरी आदि की अवैध तस्करी की रोकथाम के सम्बन्ध में दोनों देशों के आपसी सहयोग प्रदान करने सम्बन्धी चर्चा की गई जिसमें दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा आपसी सहमति प्रकट की गई। मीटिंग के पश्चात एस0एस0बी0 जौलजीबी के प्रांगण में भारत- नेपाल के अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
Subscribe to my channel