Haryana News सम्यक् दर्शन कार्यशाला 2023 समापन समारोह
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् एवं श्रमण संस्कृति संकाय जैन विश्व भारती लाडनूं के संयुक्त तत्वाधान में बालोतरा

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
सम्यक् दर्शन कार्यशाला 2023 का समापन समारोह हुआ। युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री सुमति कुमार जी ठाणा 3 के सान्निध्य में एवं शासन श्री साध्वी श्री सत्य प्रभा जी ठाणा 4 के प्रेरणास्रोत में 15 दिन सम्यक दर्शन कार्यशाला हुई। तेयुप मंत्री सुनिल लुणिया ने बताया कि आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी द्वारा रचित पुस्तक “शरीर और आत्मा” का विवेचन मुनि श्री देवार्य कुमार जी द्वारा बड़े ही सुंदर ढंग से 15 दिनों तक सभी संभागीयों को उदाहरण के माध्यम से स्वाध्याय कराया गया। पुस्तक से संबंधित प्रश्न एवं जिज्ञासाओं का समाधान बड़े ही सरल एवं मार्मिक ढंग से मुनि श्री सुमति कुमार जी द्वारा किया गया। कार्यशाला में 877 संभागीयों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जो की एक ऐतिहासिक संख्या है। बालोतरा के इतिहास में सम्यक् दर्शन कार्यशाला में इतनी उपस्थिति पहली बार हुई है कार्यशाला के उपरांत प्रतिदिन लक्क़ी ड्रॉ एवं प्रश्न उत्तर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 15 दिन में लकी ड्रा के 90 विजेताओं एवं प्रश्न उत्तर के 90 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला के प्रायोजक परिवार स्वर्गीय श्रीमती पुष्पा देवी छाजेड़ की स्मृति में लूणचन्दजी गौतमचन्दजी छाजेड़ पुष्पा हॉस्पिटल (हिमालय ग्रुप) बालोतरा अहमदाबाद का पूर्ण सहयोग मिला। प्रायोजक परिवार से जब बात की तो बड़े ही सरल हृदय से स्वीकृति देते हुए कहा कि कार्यक्रम अच्छे ढंग से करें किसी भी बात की कमी नहीं रहनी चाहिए। कार्यशाला के दरम्यान 21 अगस्त को अभातेयुप राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन जी मांडोत पधारें। कार्यशाला की उपस्थिति, संभागियों के बैठने का तरीका एवं संभागियों की ड्रेस देखकर अभिभूत एवं गदगद हो गए। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में इतनी संख्या में संभागियों की ऐतिहासिक उपस्थिति पहली बार देख रहा हूं। बालोतरा की कार्यशाला 10 वर्षों से प्रथम स्थान पर आ रही है इस कार्यशाला को देखने की इच्छा थी जो आज पूर्ण हो गई। जितना मैने बालोतरा कार्यशाला के बारे में सुना था उससे भी ज्यादा यहां पर देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। सम्यक् दर्शन कार्यशाला के समापन समारोह 23 अगस्त को विशेष मुख्य अतिथि बालोतरा जिला कलेक्टर श्रीमान राजेंद्र विजय जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना विजय जी पधारे। साथ ही अखिल भारतीय अणुविभा के राष्ट्रीय सहमंत्री श्री ओम प्रकाश जी बांठिया की गरिमामय उपस्थिति रही।
जिला कलेक्टर श्रीमान राजेंद्र विजय जी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत तेयुप अध्यक्ष रोशन जी वागरेचा द्वारा किया गया। ओर मोमेंटो से स्वागत अभिनंदन तेरापंथी सभा उपाध्यक्ष पृथ्वीराजजी गोलेच्छा एवं राणमलजी फोलामेहता द्वारा किया गया।
एवं साहित्य द्वारा स्वागत ABTYP कार्यकारिणी सदस्य संदीप जी ओस्तवाल एवं तेयुप उपाध्यक्ष कनक जी बालङ द्वारा किया गया। जिला कलेक्टर राजेन्द्र विजयजी को अणुव्रत आचार संहिता की तस्वीर अणुव्रत समिति अध्यक्ष अशोक जी सालेचा निवर्तमान अध्यक्ष जवेरीलाल जी सालेचा, अणुविभा के राष्ट्रीय सह मंत्री ओमप्रकाश जी बांठिया एवं तेयुप अध्यक्ष रोशन जी वागरेचा द्वारा प्रदान की गई श्रीमती साधना विजय जी का दुपट्टा पहनाकर एवं साहित्य द्वारा स्वागत महिला मंडल उपाध्यक्षा चंदा जी बालङ एवं सह मंत्री रेखा जी भंडारी द्वारा किया गया। मुनिश्री सुमति कुमार जी द्वारा रचित पुस्तक “जिज्ञासा समाधान” का विमोचन जिला कलेक्टर श्रीमान राजेंद्र विजय जी एवं उनकी धर्मपत्नी साधना विजय जी द्वारा किया गया। पुस्तक प्रायोजक परिवार शा धनराज जी, संदीप कुमार जी, सुनील कुमार जी, कृतज्ञ कुमार जी ओस्तवाल (पार्श्वनाथ ग्रुप),है तेरापंथ सभा एवं तेरापंथ युवक परिषद् सदस्य उपस्थित रहे। कार्यशाला 2022 के परीक्षा परिणाम में टॉप टेन में आए संभागीयों का पुरस्कार द्वारा जिला कलेक्टर श्री राजेंद्र विजय जी, श्रीमती साधना विजय जी, निवर्तमान अध्यक्ष संदीप जी ओस्तवाल एवं प्रायोजक परिवार से अशोक जी सिंघवी, कंचन जी सिंघवी (प्रभाजी किशोरजी सिंघवी राहुल रोहित ग्रुप) द्वारा किया गया। कार्यशाला 2023 के अंतिम दिन लकी ड्रॉ एवं प्रश्न उत्तर के विजेताओं को जिला कलेक्टर एवं प्रायोजक परिवार से पारसमल जी सालेचा, महावीर जी सालेचा एवं सुनील जी सालेचा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में तेरापंथी सभा, ABTMS, महिला मंडल, ABTMM, तेयुप, ABTYP, अणुव्रत समिति, तेयुप परामर्शकगण, ज्ञानशाला, TPF के पदाधिकारी एवं किशोर मंडल सदस्यों की गरिमामय में उपस्थिति रही। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन कार्यशाला संयोजक विनोद जी सालेचा द्वारा किया गया।
विशेष :- सम्यक् दर्शन कार्यशाला के 15 दिन के कार्यक्रम में किशोर मंडल का विशेष योगदान रहा। कन्या मंडल की संयोजिका एवं उपसंयोजिका का भी विशेष योगदान रहा। दोनों कार्यशाला संयोजक विनोद जी सालेचा एवं प्रकाश जी रांंका ने पूरी कार्यशाला के कार्यक्रम दरम्यान अपनी विशेष सेवाएं दी। अंत में मुनि श्री सुमति कुमार जी के मंगलाचरण द्वारा सम्यक् दर्शन कार्यशाला का समापन किया गया।