Haryana News हमें अपने शहीदों का सदैव सम्मान करना चाहिए-डाॅ. मनीष शर्मा, जिला प्रधान जजपा. गांव गहली में 24 से 29 अगस्त तक चलेगी क्रिकेट एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिता

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नारनौल उपमंडल के गांव गहली में शहीद सतपाल सिंह की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 24 से 29 अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. मनीष शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। यह जानकारी देते हुए जजपा के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच डोहर एवं मारोली के बीच हुआ, जिसमें मारोली की टीम ने विजय हासिल की। मारोली की टीम ने आठ ओवर के मैच में कुल 62 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए डोहर की टीम महज 48 रन पर सिमटकर 14 रनों से हार गई। दूर-दराज से आई टीमों समेत प्रतियोगिता में कुल 56 टीमें भाग ले रही हैं। फाइनल विजेता को 51 हजार रुपये का ईनाम तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। उपविजेता को 31000 रुपये का ईनाम व स्मृति चिह्न दिया जाएगा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन 1600 मीटर की दौड़ भी करवाई जाएगी, जिसके विजेता को 5100 रुपये, द्वितीय 3100 एवं तृतीय को 2100 रुपये ईनाम के दिए जाएंगे। 21वीं प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जजपा जिला प्रधान डा. मनीष शर्मा ने शहीद सतपाल सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों का सदैव मान-सम्मान करना चाहिए और यह संपूर्ण राष्ट्र की अमूल्य धरोहर होते हैं। इनकी बदौलत ही आज हम खुली हवाओं में आजाद पंछी की भांति सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग होने चाहिए। जो युवा खेल खेलते रहते हैं, वह हमेशा स्वस्थ रहते हैं। खेलों से आपसी प्रेम एवं भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि युवा ही देश की सबसे बड़ी ताकत होते हैं और इन्हें सही दिशा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि खेलों के आधार पर कोई युवा क्रिकेटर बनता है तो कोई अफसर भी बनता है। इसलिए युवाओं को सही दिशा में अपनी ऊर्जा खर्च करनी चाहिए तथा समाज एवं देश हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। डा. मनीष शर्मा ने प्रतियोगिता की पहली बॉल खेलकर मैच को शुरू किया तथा अपने कोष से क्रिकेट कमेटी को 21000 रुपये प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए।

Subscribe to my channel