झारखंडब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News डुमरी विधान सभा में INDIA गठबंधन में JMM प्रतियाशी बेबी दैवी के समर्थन में ऊपर घाट,लेहिया,नारायन पुर,काछो आदि जगह का दौरा किया गया
रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
जहॉं झारखंड मुक्ति मोर्चा के अल्पसंख्यक मंत्री हाफिजुल हसन ने अपने वक्तव्यों से लोगों का मन मोह लिया और बेबी देवी के समर्थन में वोट देने का आग्रह किया वहां पर उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह खएदारे सरिया के मोहम्मद इम्तियाज अहमद नजमी तुलसी दूरी जीवन धन महतो इफ्तिखार अहमद नजम आदि उपस्थित थे !