झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News जोगता थाना अंतर्गत मुदीडीह कोलियरी में स्थित हिलटॉप आऊटसोर्सिंग क० को 28 अगस्त को नेताओं के बंदी के खिलाफ हिलटॉप के सारे मजदूर हुए गोलबंद।  । करेंगे विरोध नहीं छिनने देंगे रोजी-रोटी के लगाए नारे।

  रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

नेताओं द्वारा बार-बार आउटसोर्सिंग कंपनी बंदी से आहत होकर हिल टॉप हाईराइज तेतुलमुङी के श्रमिक गोल बंद हो गए हैं। आपको बताते चलें कि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन द्वारा 28 अगस्त को चरणवद्ध अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की चिट्ठी आउटसोर्सिंग प्रबंधन को दी है। बंदी की सूचना मिलते हीं मजदूर में गुस्सा फुट पड़ा। हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूर एकजुट होकर 28 अगस्त को होने वाली नेताओं की बंदी का विरोध करने का शंखनाद कर दिया है। मजदूरों ने कहा नेता अपने स्वार्थ के लिए उपद्रवी का रुप धारण कर मजदूरों के पेट पर लात मारने का काम करते हैं । मजदूरों ने कहा बंदी की सूचना पर कम्पनी(No work no pay) काम नहीं तो पैसा नहीं का वोर्ड लगा देती है। जिससे मजदूरों के बच्चे रोड पर आ जाता है और खाने के लाले पङ जाता है ।इसलिए बंदी उचित नहीं है बंदी का कोई और तरीका अपनाए नेता। मजदूरों के तरफ से आखरी चेतानी अब होगी आर-पार की लङाई अब मजदूर नहीं सहेगी !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button