उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़
Uttarakhand News होटल में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 12 युवकों तथा होटल स्वामी का कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने मिशन_मर्यादा के तहत चालान कर, सिखाया अनुशासन का पाठ।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड
23- 8-2023 की दोपहर में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि, कुछ लड़के नगरकोटी भोजनालय सिल्थाम में शराब पी रहे हैं तथा उनके द्वारा हुड़दंग मचाया हुआ है, जिससे अन्य लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री चंचल शर्मा के नेतृत्व उप निरीक्षक बसंत पंत मय टीम के पहुंचे जहां 12 लड़के होटल में शराब पी रहे थे तथा हल्ला गुल्ला कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा उक्त लड़कों को तथा नगरकोटी भोजनालय के स्वामी मनोज नगरकोटी को कोतवाली में लाया गया तथा मनोज नगरकोटी का 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत ₹10000 का कोर्ट चालान किया गया तथा अन्य 12 लड़कों का 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया। होटल स्वामी को भविष्य में होटल में लोगों को शराब न पिलाने हेतु सख्त हिदायत दी गई।
Subscribe to my channel