Haryana News मेले में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित, विजेता सम्मानित विजेताओं को पुरस्कृत करते मुख्यातिथि।

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
अटेली मंडी 24 अगस्त क्षेत्र के गांव राता में हनुमान जी का मेला हुआ, मेले में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया व मेले में देसी घी का भंडारा भी हुआ, सरपंच प्रतिनिधि नरेन्द्र बेदू ने मीडिया को बताया कि गांव समाज के सहयोग से मेले का कार्यक्रम सुन्दर और व्यवस्थित तरीके से सम्पूर्ण हुआ मेले में हर स्थान पर गांव के ही ग्रुप जय श्री राम चेरीटेबल ट्रस्ट की पूरी टीम ने व्यवस्था को संभाला और अनुशासित तरीके से भयंकर गर्मी में बिना थके बिना रुके कार्य सम्पूर्ण करवाया इसके लिये समस्त गांव समाज , ग्राम पंचायत रात्ता व हनुमान मंदिर कमेटी जय श्री राम ग्रुप का तहदिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त कर प्रंशसा की , वही विजेता खिलाड़ियों का जिला अध्यक्ष महेंद्र राता को बतौर मुख्यातिथि पुरस्कृत किया। मेले में रैफरी के रूप में कर्मबीर पहलवान व रामफल ने अविस्मरणीय निर्णय देकर उपस्थित लोगों को मन मोह लिया। मुख्यातिथि ने कहा कि खेलों से व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास होता है, मेलों के माध्यम से गांव में छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आती हैं। कबड्डी में प्रथम अहरी की टीम रही जिसे 31 हजार व द्वितीय कन्हौरी की टीम को 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। बुजुर्ग दौड़ में गिरधारी लाल ने सबको पीछे छोड़ दिया वही जूनियर लोंग जम्प में विनय खैरानी विजय रहे। वॉलीबाल का फाइनल मुकाबला रात्ता और गुडगांव के बीच हुआ ।कांटे की टक्कर में बारिश के कारण दोनों टीमों का स्कोरकार्ड देखने के बाद खिलाडिय़ों की सहमति से राता व गुरूग्राम की टीम संयुक्त रूप से विजेता रही, दोनों टीमों को 46 46 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। मेले में इस अवसर पर पधारे सरपंच शिशपाल (पाला) उनींदा,सरपंच विकास यादव सैदपुर, सरपंच होशियार सिंह मोहलडा, सरपंच राहुल घडी रूथल, पूर्व सरपंच प्रेम कुमार ऊंचा जमालपुर ,वार्ड न. 9 के पार्षद डॉ मनिपाल को गाँव रात्ता मंदिर कमेटी ने मंच पर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री भगवान सिंह , बेदू, प्रवीण सरपंच, अमरनाथ सरपंच, सुरेश थानेदार, प्रीतम टिल्लू , नवीन राता, कृष्ण थानेदार, रमन , बीरेन्द्र थानेदार, बाबूलाल DSP , धर्मचँद शर्मा , हरेन्द्र,रामानन्द शर्मा , सहीराम,अनूप,भँवर सिंह पँच , धर्म चंद पंच मौजूद रहे।

Subscribe to my channel