Haryana News आप पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद अशोक तवंर ने नारनौल में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
पूर्व सांसद एवं आप पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक तवंर कल सायं नारनौल के वरिष्ठ आप कार्यकर्ता रविंद्र सिंह मटरू के निवास ढिल्लों हाउस पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे, जहां पर उनके नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका भविष्य स्वागत किया। इस अवसर पर महेंद्रगढ़ लोकसभा के प्रभारी सतनारायण यादव, जिला आप पार्टी के प्रधान महेंद्र रातां, लीगल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप भरगड, महिला सेल की अध्यक्ष ज्योति सैनी व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मंच का संचालन जिला पिछड़ा वर्ग के सचिव जीतू कपिल ने किया।
इस अवसर पर आप कार्यकर्ता रविंद्र मटरू ने अशोक तवंर व आप पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीयों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद अशोक तवर ने कहा कि हरियाणा के अंदर आप पार्टी ने लगभग 2450 पदाधिकारीयों को नियुक्त कर अपने पूरे संगठन का गठन कर लिया है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है और उन्होंने रविंद्र सिंह मटरू और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी के निर्देश पर पूरे हरियाणा में बिजली के बिलों की होली जलाने में महेंद्रगढ़ जिले का काम सबसे शानदार रहा।
आप नेता ने बताया कि उनकी पार्टी 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों के लिए हरियाणा में पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय आप पार्टी का है, जिस प्रकार दिल्ली और पंजाब के अंदर आप पार्टी के द्वारा लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधाएं सरकार द्वारा मुफ्त में प्रदान की जा रही है, वैसी ही सभी सुविधाएं हरियाणा में भी आम जनता को आप सरकार बनने पर दी जाएगी। इस मौके पर आप नेता अशोक तंवर ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का एक पोस्टर भी रिलीज किया, जिसमें बताया गया कि आने वाली 6 सितंबर को रविंद्र सिंह मटरू के ढिल्लो निवास पर एक विशाल सदस्यता ग्रहण पंचायत बुलाई गई है। उस दिन इस क्षेत्र के सैकड़ो युवा, बुजुर्ग एवं महिलाएं आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर आप पार्टी के कार्यकर्ता रविंद्र सिंह मटरू ने कहा कि वो जनसेवा करने के लिए ही राजनीति में आए हैं।
उन्होंने बताया कि कि उनके पिता के नाम पर बने जन सेवा ट्रस्ट द्वारा आंखों के चार कैंप अब तक लगाए जा चुके हैं। इन कैंपों में हजारों लोगों को निशुल्क दवाइयां वह चश्में वितरित किए गए हैं। गुड़गांव के इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम के द्वारा लोगों की आंखों को चेक किया जाता है और उसमें से जो ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए जाते हैं, उन्हे एसी बस के द्वारा भेजकर गुड़गांव अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन कराया जाता है। उन्होंने बताया कि अगला कैंप 31 अगस्त को श्री अग्रवाल सभा नारनौल भवन में लगाया जाएगा और आंखों के ऐसे कैंप भविष्य में हर महीने उनके निवास स्थान पर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब तक 300 से भी ज्यादा लोगों के ऑपरेशन गुड़गांव के प्रसिद्ध इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल में जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा कराए जा चुके हैं। आप नेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रविंद्र मटरू ने क्षेत्र के लोगों से आगामी 6 सितंबर को उनके निवास पर हो रही आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण पंचायत में भाग लेने का आह्वान किया और कहा कि आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली और पंजाब में आम जनता को जो सुविधाएं दी जा रही है, हरियाणा में भी वैसी ही जन कल्याणकारी सुविधाएं आप सरकार बनने पर दी जाएंगी ऐसा वह विश्वास दिलाते हैं।

Subscribe to my channel